करोड़ों रुपये का अनियमितता करने वाले एनजीओ संचालक की होगी गिरफ्तारी

गया कोतवाली थाना में स्वास्थ्य विभाग के अलग- अलग अस्पताल में जेनरेटर संचालन में करोड़ों रुपये की अनियमितता की प्राथमिकी पहले से दर्ज है। इस मामले को नगर पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 06:53 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 06:53 AM (IST)
करोड़ों रुपये का अनियमितता करने वाले एनजीओ संचालक की होगी गिरफ्तारी
करोड़ों रुपये का अनियमितता करने वाले एनजीओ संचालक की होगी गिरफ्तारी

गया: कोतवाली थाना में स्वास्थ्य विभाग के अलग- अलग अस्पताल में जेनरेटर संचालन में करोड़ों रुपये की अनियमितता की प्राथमिकी पहले से दर्ज है। इस मामले को नगर पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया है। विभागीय रिपोर्ट में अनियमितता की बात को सिटी एसपी ने सही माना है। रिपोर्ट सही पाने पर प्रखंड के अस्पतालों में कार्य करने वाले एनजीओ (गैर सरकारी संस्थान) संचालक की अब गिरफ्तारी की तलवार लटकी है। ऐसे संचालकों को पुलिस कभी भी धर दबोचा सकती है। इन पर करोड़ों रुपये के गबन की बात को सही माना गया है। गिरफ्तारी करने का आदेश सिटी एसपी ने कांड के अनुसंधान पदाधिकारी को दिया है। लेकिन अनुसंधान पदाधिकारी इस मामले में शिथिलता बरते हुए हैं। आईओ की शिथिलता के कारण मामला अभी अधर लटका हुआ है। -------- कहां-कहां हुई कितनी राशि अनियमितता जांच रिपोर्ट में आर्यभट्ट कंप्यूटर ने सदर अस्पताल जेपीएन में 19,55,879 रुपये, प्रभावती अस्पताल में 28, 31,900 रुपये, बोधगया में 2,17,950 रुपये, फतेहपुर में 8,05,650 रुपये, खिजरसराय में 2,87,020 रुपये का कुल राशि 60,98,399 रुपये अनियमित रूप से अधिक भुगतान प्राप्त किया गया। रूरल यूथ जन सेवा परिषद एजेंसी द्वारा अनुमंडल अस्पताल टिकारी में 16, 17, 374 रुपये, बेलागंज में 547398 रुपये, कोंच में 7,96,662 रुपये, नगर प्रखंड 5,77,238 रुपये, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाकंद में 7,20,539 रुपये का कुल 42, 58,211 रुपये का अनियमित रूप से अधिक भुगतान किया गया। किशोर महिला शिशु कल्याण संस्थान द्वारा अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी में 14,,62,011 रुपये, बांकेबाजार में 9,80840 रुपये,बाराचट्टी में 7,12,650 रुपये, डोभी में 1,99,962 रुपये, डुमरिया में 5, 60, 526 रुपये, इमामगंज में 7,52,555 रुपये, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज 92 रुपये का कुल 46, 65,831 रुपये का अनियमित भुगतान किया गया। पीपूल्स एक्शन फॉर डेवलपमेंट संक्रामक अस्पताल 5, 48,347 रुपये, अतरी में 4, 64, 512 रुपये मानपुर में 10, 61,103 रुपये, मोहनपुर में 4,66,648 रुपये, नीमचक बथानी में 6 हजार 814 रुपये, टीवी सेंटर में 8,37,418 रुपये, अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महकार में 32 हजार 700 रुपये का कुल 34, 18,059 रुपये का अनियमित भुगतान किया गया। ज्ञान ज्योति ग्रामोत्थान कल्याण परिषद द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरवां में 73,632 रुपये, अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गहलौर 1, 58,424 रुपये, आमस में 1,09,808 रुपये, परैया में 68, 788 रुपये, टनकुप्पा में 8,59,050 रुपये, वजीरगंज में 9,89,550 रुपये एवं गुरुआ में 1, 29, 974 रुपये का कुल 23, 89,226 रुपये अनियमित राशि भुगतान किया गया। ------ इनकी होगी गिरफ्तारी नागेंद्र प्रसाद सिंह सचिव आर्यभट्ट कंप्यूटर्स स्थायी पता रानीघाट पटना वर्तमान पता 192वीं बोरिग रोड एसके पुरी पटना-02, रामयतन प्रसाद सचिव पीपूल्स एक्शन फॉर डेवलपमेंट स्थायी पता विष्णुपुरी मियां बिगहा पोस्ट कहुआरा जिला नवादा, मृगेंद्र कुमार सचिव किशोर महिला शिशु कल्याण संस्थान स्थायी पता ग्राम बाना पो.खिजरसराय जिला गया, जितेंद्र कुमार पांडेय सचिव ज्ञान ज्योति ग्रामोउत्थान कल्याण समिति स्थायी पता चौरौवां भाया बनियापुर जिला छपरा सारण, जगदीश सिंह सचिव रूरल यूथ्स जन सेवा परिषद स्थायी पता मोहल्ला दहियावां टोला शिक्षक कॉलोनी रेलवे लाइन के उतर छपरा शामिल है। इन संस्थाओं के संचालक ऊपर लगे अनियमितता सही पाया गया। ----- कोट:

स्वास्थ्य विभाग में अनियमितता की बात नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा सही पाया गया है। उनके निर्देश पर अब संस्थान के संचालकों की गिरफ्तारी होगी। टीम बनाकर आईओ को भेजने की प्रक्रिया चल रही है। रामाकांत तिवारी थानाध्यक्ष कोतवाली, गया।

chat bot
आपका साथी