रेलवे ट्रैक उड़ाने की धमकी देने वाला नक्सली गिरफ्तार

गया-मुगलसराय रेलखंड के परैया स्टेशन के पास मोरहर नदी पर बने रेल पुल पर काम कर रहे मजदूरों के टेंट म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Aug 2017 03:08 AM (IST) Updated:Mon, 21 Aug 2017 03:08 AM (IST)
रेलवे ट्रैक उड़ाने की धमकी देने वाला नक्सली गिरफ्तार
रेलवे ट्रैक उड़ाने की धमकी देने वाला नक्सली गिरफ्तार

गया-मुगलसराय रेलखंड के परैया स्टेशन के पास मोरहर नदी पर बने रेल पुल पर काम कर रहे मजदूरों के टेंट में आग लगाने, विस्फोट कर रेल पटरी उड़ाने की धमकी देने व हत्या के मामले में फरार चल रहे नक्सली रामप्यारे यादव को परैया थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात उसके गांव गुड़रू से गिरफ्तार कर लिया। यह दोनों घटनाएं 2005 और 2006 की है। इन दोनों मामलों में परैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। परैया थाना के अवर निरीक्षक सुनील कुमार ने रामप्यारे यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि 2005 में परैया थाना क्षेत्र के पहड़ा वाली पंचायत अंतर्गत टिल्हा गांव निवासी शंकर प्रसाद की हत्या में रामप्यारे यादव आरोपित है। अवर निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि 2006 में गया-मुगलसराय ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड के परैया स्टेशन के पश्चिम मोरहर रेल पुल पर काम कर रहे मजदूरों के रहने को बने टेंट में आग लगा दी गई थी। संवेदक से लेवी की मांग करते हुए रेलवे ट्रैक उड़ाने की धमकी भी रामप्यारे यादव ने दी थी। इन दोनों मामले में परैया थाना में इसके विरुद्ध कांड संख्या 81/05 व 2/06 दर्ज है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से पुलिस को चकमा देता फिर रहा नक्सली रामप्यारे यादव के बारे में सूचना मिली कि नक्सली संगठन की एक बैठक में शामिल होने अपने गांव आया हुआ है। इसके बाद गुरारू थाना की पुलिस को साथ लेकर उसके घर छापामारी की गई, जहां से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी