सासाराम में कोरोना टीकाकरण को ले पंजीकृत लाभुकों को एक दिन पहले भेजा जा रहा मैसेज

कोरोना टीेकाकरण से जुड़े पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने से एक दिन पूर्व उनके मोबाइल पर मैसेज भेजा जा रहा है ताकि वे निर्धारित तिथि व स्थान पर पहुंच कोविड-19 का टीका लगवा सकें। हालांकि पहले दिन कुछ प्रखंडों में टीका लगाने का कार्य निर्धारित लक्ष्य से पीछे रहा है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 11:38 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 11:38 AM (IST)
सासाराम में कोरोना टीकाकरण को ले पंजीकृत लाभुकों को एक दिन पहले भेजा जा रहा मैसेज
कोरोना टीेकाकरण से जुड़े पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने से एक दिन पूर्व मैसेज भेजा जा रहा है।

जागरण संवाददाता, सासाराम: रोहतास। कोरोना टीेकाकरण से जुड़े पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने से एक दिन पूर्व उनके मोबाइल पर मैसेज भेजा जा रहा है, ताकि वे निर्धारित तिथि व स्थान पर पहुंच कोविड-19 का टीका लगवा सकें। हालांकि पहले दिन कुछ प्रखंडों में टीका लगाने का कार्य निर्धारित लक्ष्य से पीछे रहा है। 896 के विरुद्ध 633 स्वास्थ्यकर्मियों को ही टीका लग सका। कई टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित रहे। सोमवार को टीकाकरण के दूसरे दिन भी तय सत्र स्थल पर स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का कार्य किया जाएगा, जिसके लिए उन्हें रविवार को मैसेज भेजा जा चुका है। 

डीआइओ डॉ. आरकेपी साहु ने बताया कि पहले दिन जिन स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया है, उनमें किसी प्रकार की साइड इफेक्ट होने की शिकायत नहीं है। जिन स्वास्थ्य कर्मियों का नाम पहले दिन की सूची में था, उन्हें समय पर सूचना नहीं पहुंच पाने के चलते टीकाकरण की गति धीमी थी। फिर भी 70.6 फीसद पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया। कहा कि सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। नियमित टीकाकरण बुधवार व शुक्रवार के अलावा छुट्टी के दिन रविवार को टीकाकरण नहीं होगा। जिस तिथि को जिन स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना है, उन्हें एक दिन पूर्व उनके मोबाइल पर मैसेज भेजा जा रहा है। 

कोरोना को मात देकर घर लौटे 11 संक्रमित

जिले में रविवार को 11 संक्रमित कोरोना को मात देकर घर लौटे, जबकि एक व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण पाया गया। अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 6873 हो गई है। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी 6447 पर पहुंच गई है। जिले में अब सक्रिय मरीज 68 रह गए हैं, जिन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह चिकित्सकों द्वारा दी गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे के दौरान 11 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, जबकि मात्र एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण का लक्षण मिला है। अबतक 493036 सैंपल जांच के लिए संग्रहित किया जा चुका है। जिसमें से 490333 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। 1894 की रिपोर्ट आनी बाकी है। 16 जनवरी को 2055 सैंपल एकत्रित किया गया था।

chat bot
आपका साथी