महाबीघा गांव में नल-जल योजना क्रियान्वित कराने की मांग

गया प्रखंड के गजाधरपुर पंचायत के महाबीघा गांव में नल-जल योजना दो वर्षों से अधूरा पड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 11:11 PM (IST)
महाबीघा गांव में नल-जल योजना क्रियान्वित कराने की मांग
महाबीघा गांव में नल-जल योजना क्रियान्वित कराने की मांग

गया : प्रखंड के गजाधरपुर पंचायत के महाबीघा गांव में नल-जल योजना दो वर्षों से अधूरा पड़ा है। ग्रामीण बीडीओ, पंचायती राज्य अधिकारी सहित लोक शिकायत प्राधिकार को आवेदन देकर योजना को चालू करने के लिए गुहार लगा चुके हैं। बावजूद योजना के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारी स्तर से कोई ठोस पहल नहीं किया गया है। गर्मी शुरू होते ही गांव में पानी की समस्या होने लगी है। योजना को संचालित करने के लिए वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा पानी टंकी बनाकर एक वर्ष से यू ही छोड़ दिया है। गांव की गलियों में पाइप बिछाने का कार्य भी आधा अधूरा स्थिति में पड़ा है। ग्रामीण कपिलदेव यादव, वीरेंद्र कुमार, दुलेश यादव, अम्बिका प्रसाद यादव, अरविद कुमार, उपेन्द्र कुमार, छोटु कुमार, प्रसादी मांझी, विशुन मांझी, जगदीश मांझी आदि ने बताया कि नल-जल योजना के क्रियान्वयन में शिथिलता बरती गई है। जिसके कारण अब तक पूर्ण नहीं हो सका है। योजना को चालू करने के लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार विभाग सहित स्थानीय प्रशासन को आवेदन दिया गया। फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। बीते 11 जनवरी 2021 को सदर एसडीओ के पास लोक शिकायत प्राधिकार में अपील किया गया। वहां से 12 मार्च 2021 को फैसला दिया गया कि वार्ड क्रियान्वयन समिति उक्त योजना को 15 दिन में पूर्ण करे। लोक शिकायत में वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा बताया गया कि पाइप बिछाने में उत्पन्न विवाद के कारण योजना को पूर्ण करने में बाधा हो रही है। इस संबंध में बीडीओ डॉ. रवि रंजन ने बताया कि वार्ड क्रियान्वयन समिति को आदेश दिया गया है योजना को पूर्ण करने के लिए। समय से पूर्ण नहीं किये जाने पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी