श्रीलक्ष्मीनारायण यज्ञ को निकाली गई कलश यात्रा

गया । प्रखंड क्षेत्र के मंझार गाव में सोमवार से शुरू होने वाली सात दिवसीय श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 06:35 PM (IST)
श्रीलक्ष्मीनारायण यज्ञ को निकाली गई कलश यात्रा
श्रीलक्ष्मीनारायण यज्ञ को निकाली गई कलश यात्रा

गया । प्रखंड क्षेत्र के मंझार गाव में सोमवार से शुरू होने वाली सात दिवसीय श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पारंपरिक गाजे बाजे व शाही सवारी के साथ निकली यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल थे। सोमवार से कतरासिन मठाधीश स्वामी रामप्रपन्नाचार्य के सानिध्य में सातदिवसीय श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ प्रारंभ होगा। श्रद्धालु बाबा कोटेश्वरनाथ धाम के समीप दरधा मोरहर नदी के संगम से जलभरी के बाद कलश लेकर श्रद्धालु यज्ञ स्थल पहुंचे। यज्ञ आयोजन समिति के सदस्य सह ग्रामीण विरेन्द्र शर्मा उर्फ वीर सिंह, भोलानाथ शर्मा, अशोक शर्मा एवं पिंटू शर्मा ने बताया कि सोमवार से प्रतिदिन प्रात: वेला में पूजन, यज्ञ होम एवं मंडप परिक्रमा होगी। संध्या में श्रीमद्भागवत का प्रवचन होगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी