Kaimur News: ग्रामीणों ने कानून लिया हाथ में, अंधविश्वास में पड़कर एक व्यक्ति की कर दी नृशंस हत्‍या

कैमूर जिले के अधौरा प्रखंड के पहाड़ी गांव सलेया के ग्रामीणों का मानना था कि 45 वर्षीय मदन उरांव जादू-टोना करता रहता है। जिसके कारण सभी लोग परेशान हैं। इसके बाद ग्रामीणों में सहमति बनी और उन्‍होंने उसे दरवाजा तोड़कर घर से निकाला और पीट-पीटकर हत्‍या कर दी।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:42 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 02:12 PM (IST)
Kaimur News: ग्रामीणों ने कानून लिया हाथ में, अंधविश्वास में पड़कर एक व्यक्ति की कर  दी नृशंस हत्‍या
पहले पीट-पीटकर हत्‍या की, फिर कुल्‍हाड़ी से काट डाला, सांकेतिक तस्‍वीर।

अधौरा (कैमूर), संवाद सूत्र। कैमूर जिले के पहाड़ी प्रखंड अधौरा के पहाड़ी गांव सलेया के दरगाही टोला में लोगों ने एक 45 वर्षीय व्‍यक्ति की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी। घटना शनिवार की है।  ग्रामीणों ने उक्‍त व्‍यक्ति को ओझा मानकर पीटा और तब तक पीटा जब तक उसकी मौत न हो गई। आश्‍चर्य यह है कि ग्रामीणों में इस कदर आक्रोश था कि उसकी मौत के बाद भी वे संतुष्‍ट नहीं हुए। उसके शव को कुल्‍हाड़ी से काटा और गांव से आठ किलोमीटर दूर श्‍मशान में दफना दिया। मृतक के तीन पुत्र व दो पुत्रियां हैं।

जानकारी के अनुसार, मृत व्‍यक्ति का नाम मदन उरांव पिता सर्व सूरज उरांव था। स्‍वजनों की सूचना पर अधौरा थाना के पुलिस इंस्‍पेक्‍टर मनोज व अपर थानाध्‍यक्ष अमोद कुमार के नेतृत्‍व में पुलिस बल के साथ घटना स्‍थल पर पहुंचे। पुलिस ने मिट्टी खोदकर शव निकलवाया। पूछताछ के आधार गांव के 11 लोगों को पुलिस थाना लाया गया और शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्‍पताल भेज दिया गया। 

थानाध्‍यक्ष मनोज ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर उक्‍त हत्‍या का कारण अंधविश्‍वास प्रतीत होता है। दरगाही टोला के सभी लोगों ने मिलकर इस हत्‍या को अंजाम दिया है। पहले सभी ग्रामीण मदन उरांव के घर गए। उनलोगों ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर दिया। पुलिस ने कहा कि ग्रामीणों ने स्‍वीकार किया है कि मदन उरांव पूरे गांव को परेशान किया करता था। इसी से आजीज आकर पूरे गांव की सहमति से उसे मौत की नींद सुला दी गई।

थानाध्‍यक्ष ने बताया कि मृत मदन उरांव की पत्‍नी सुदेश्‍वरी देवी के फर्द बयान पर नौ लोगों को नामजद किया गया है। जिसमें से सुरेंद्र उरांव, महेंद्र उरांव, अजय उरांव, रामपति उरांव, पंकज उरांव और सुशील उरांव को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी ग्राम सलेया के दरगारी टोला के निवासी हैं। तीन नामजद फरार हैं। पुलिस ने तलाशी के दौरान अजय उरांव के खेत से एक एकनाली बंदूक, कुल्‍हाड़ी व लाठी बरामद किया है।

chat bot
आपका साथी