शहरी क्षेत्र में 948 मीटर सड़क की कराई गई मरम्मत, सरपट दौड़ रहे वाहन

शहरी क्षेत्र में मोहर्रम व रही वाहन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Aug 2022 11:53 PM (IST) Updated:Mon, 08 Aug 2022 11:53 PM (IST)
शहरी क्षेत्र में 948 मीटर सड़क की कराई गई मरम्मत, सरपट दौड़ रहे वाहन
शहरी क्षेत्र में 948 मीटर सड़क की कराई गई मरम्मत, सरपट दौड़ रहे वाहन

शहरी क्षेत्र में 948 मीटर सड़क की कराई गई मरम्मत, सरपट दौड़ रहे वाहन

गया। जिलाधिकारी डा.त्यागराजन एसएम की पहल पर शहरी क्षेत्र में काटी गई सड़कों में से 474 मीटर की मरम्मत कर तैयार कर ली गई है। सड़क की मरम्मति होने से मोहर्रम एवं विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में पैदल चलने वालों को अब असुविधा नहीं होगी। डीएम ने बताया कि छह व सात अगस्त को शहरी क्षेत्र में 948 मीटर सड़क की मरम्मति कराया गया है, जिसे बुडको द्वारा जलापूर्ति योजना हेतु विष्णुपद क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर पाइप बिछाने के लिए काटा गया था। सड़क बनने से मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस एवं पितृपक्ष मेला के पहले सभी सड़कें बिल्कुल मरम्मत कराकर तैयार किया गया है। डीएम ने कहा कि वर्तमान में कोई भी सड़क काटने की अनुमति नही दी गयी है। सड़क काटने के पहले डीएम से अनुमति अतिआवश्यक है, बिना अनुमति के सड़क काटने पर कठोर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया है। सड़क मरम्मति हेतु नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, बुडको एवं कार्यपालक अभियंता, आरसीडी से प्रतिदिन रिपोर्ट ली जा रही है कि काटी गई सड़कें का निर्माण की क्या प्रगति हुआ है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को मोहर्रम पर्व के अवसर पर गली मोहल्लों से ताजिया निकाली जाती है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जुलूस निकलने वाले सड़क एवं जुलूस हेतु प्रशासन द्वारा निर्धारित रास्ता में काटी गई सड़को को बुडको द्वारा अतिरिक्त मैन पावर बढ़ाकर दिन और रात शिफ्ट में तेजी से सड़क मरम्मत करवाया जा रहा, ताकि मोहर्रम एवं पितृपक्ष मेला में किसी श्रद्धालु को समस्या ना हो। इस बार पितृ पक्ष मेले को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है।

chat bot
आपका साथी