कोरोना काल में बंदी का शैक्षिक कार्यों पर नहीं होगा असर, पहले से कर ली गई पूरी तैयारी: कुलपति

कोरोना संक्रमण से बचाव को ले लगाए गए लॉकडाउन के दौरान बाधित फिजिकल शैक्षिक कार्य का छात्रों के पठन-पाठन व परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। स्थानीय एसपी जैन कॉलेज में गुरुवार को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. देवी प्रसाद तिवारी ने कही।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 05:48 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 05:48 PM (IST)
कोरोना काल में बंदी का शैक्षिक कार्यों पर नहीं होगा असर, पहले से कर ली गई पूरी तैयारी: कुलपति
कुलपति ने कहा पठन पाठन में नहीं पड़ेगा कोई असर। जागरण आर्काइव।

जागरण संवाददाता, सासाराम। कोरोना संक्रमण से बचाव को ले लगाए गए लॉकडाउन के दौरान बाधित फिजिकल शैक्षिक कार्य का छात्रों के पठन-पाठन व परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। स्थानीय एसपी जैन कॉलेज में गुरुवार को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. देवी प्रसाद तिवारी ने जागरण से बातचीत के दौरान यह बातें कही।

उन्होंने कहा कि काेरोना की गंभीरता व इसके लंबे समय तक सक्रिय रहने की संभावनाओं को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर ली थी। छात्र-छात्राओं को समय पर ऑनलाइन पाठ्य सामग्री उपलब्ध करा दी गई थी। इसके अलावा कोई भी सत्र पिछड़े नहीं, इसके लिए समय पर परीक्षा व उसके रिजल्ट को ले व्यवस्था की जा रही है। विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों की शैक्षिक व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

एक सवाल के जवाब में कुलपति ने कहा कि समस्याएं बहुत हैं और मेरे संज्ञान में हैं, लेकिन उन्हें धीरे-धीरे व सतत प्रयास के जरिए ही सुधारा जा सकता है। इसके लिए माहौल बनाना होगा। व्यवस्था में अचानक बदलाव से परिस्थितियां विपरीत भी हो जाती हैं। पहले से चीजें काफी बदली हैं और आनेवाले दिनों में इसके परिणाम भी दिखेंगे। मौके पर एसपी जैन काॅलेज के प्राचार्य डॉ. गुरुचरण सिंह, श्रीशंकर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी