महिला की मौत के मामले में गवाह ने की अभियुक्त की पहचान

जागरण संवाददाता गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 09:00 PM (IST)
महिला की मौत के मामले में 
गवाह ने की अभियुक्त की पहचान
महिला की मौत के मामले में गवाह ने की अभियुक्त की पहचान

गया । इलाज के दौरान हुई महिला के मौत के मामले में मृतक के भाई की गवाही अभियोजन की ओर से बुधवार को गया न्यायालय में कराई गई। प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में डेल्हा बाजार में ऑपरेशन के दौरान मृतक सुनीता कुमारी के भाई श्याम मनोहर सिंह की गवाही कराई गई। गवाही के दौरान अदालत में उपस्थित अभियुक्त डॉ. बिंदेश्वर प्रसाद की पहचान की। कोंच थाना के दिग्घी गांव निवासी संजय सिंह के बयान पर डेल्हा थाना काड संख्या 167/16 दर्ज किया गया था। उसने पुलिस को बताया था कि सुनीता कुमारी कोंच पीएचसी में 16 सितंबर को इलाज कराने गई थी। उस समय डॉ. संगीता रंजन वहीं पदस्थापित थीं। उनके कहने पर डेल्हा स्थित निजी नर्सिग होम में लाया गया। वहा पर डॉ. बिन्देश्वर प्रसाद एवं डॉ. संजीव रंजन द्वारा ऑपरेशन के लिए 50 हजार रुपये जमा करने को कहा। 25 हजार लेकर ऑपरेशन किया गया। बाद में इलाज के दौरान सुनीता की मौत हो गई। उक्त जानकारी अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक कमलेश कुमार ने देते हुए बताया की अन्य गवाह को अगली तारीख पर गवाही कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी