गया पुलिस ने एटीएम चोर गिरोह के एक युवक को पकड़ा, एटीएम बदल करता था निकासी

एटीएम के आसपास पहले से युवक घूमते रहता था और जिन्हें पैसे निकालने होते थे उनके लिए एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड डालते ही उनका कार्ड चिपक जाता था। एटीएम मशीन के अंदर युवक खुद को बैंककर्मी बताकर एटीएम मशीन में जाकर उन्हें गुमराह कर एटीएम बदल दिया करता था।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 01:43 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 02:07 PM (IST)
गया पुलिस ने एटीएम चोर गिरोह के एक युवक को पकड़ा, एटीएम बदल करता था निकासी
रामपुर थाना में प्रेसवार्ता करते नगर पुलिस उपाधीक्षक पीएन साहू, रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार एवं जिला थानाध्यक्ष बबन बैठा।

 जागरण संवाददाता, गया: गया पुलिस ने लोगों को बैंक कर्मी बता कर गुमराह कर एटीएम का कार्ड बदल कर निकासी कर लेने वाले गिरोह के एक सदस्य को दबोच लिया गया है। यह कार्रवाई रामपुर थाना की पुलिस ने गश्ती के क्रम में एक युवक सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है। इस मामले का खुलासा रामपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी डीएसपी पीएन साहू ने किया है। सिटी डीएसपी पीएन साहू ने बताया कि गिरफ्तार युवक सूरज कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुबारकचक के रहने वाला है।

पकड़ा गया युवक ऐसे लोगों को निशाना बनाता था जो बुजुर्ग, असहाय हों और पैसे वालों को देख कर निशाना बनाता था। एटीएम मशीन के आसपास पहले से युवक घूमते रहता था और जिन लोगों को पैसे निकालने होते थे उनके लिए एटीएम मशीन में एटीएम डालते ही उनका कार्ड चिपक जाता था। एटीएम मशीन के अंदर युवक अपने आप को बैंक कर्मी बताकर एटीएम मशीन में जाकर उन्हें गुमराह कर एटीएम कार्ड बदल दिया करता था। पैसे की निकासी कर फरार हो जाता था। 

गिरफ्तार युवक का एक संगठित गिरोह है जो भोले-भाले लोगों को गुमराह कर एटीएम कार्ड बदलकर पैसे की निकासी कर लेता है। गिरफ्तार युवक के पास से दो एसबीआई का एटीएम कार्ड, एक सेंट्रल बैंक का एटीएम, एक पीएनबी का एटीएम, एक एप्पल कंपनी का आईफोन मोबाइल, एक नोकिया का मोबाइल और एक 220 सीसी का पल्सर मोटर साइकिल बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है। इनके निशानदेही पर कई लोगों को चिन्हित कर किया गया है। इसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी