पहली गया-इंदौर परीक्षा स्पेशल ट्रेन रवाना

जागरण संवाददाता, गया : जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से गया-इंदौर परीक्षा स्पेशल शुक्रवार शा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Aug 2018 03:15 AM (IST) Updated:Sat, 11 Aug 2018 03:15 AM (IST)
पहली गया-इंदौर परीक्षा स्पेशल ट्रेन रवाना
पहली गया-इंदौर परीक्षा स्पेशल ट्रेन रवाना

जागरण संवाददाता, गया : जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से गया-इंदौर परीक्षा स्पेशल शुक्रवार शाम पांच बजे रवाना हुई। सहायक, लोको पायलट व तकनीशियन की परीक्षार्थियों के लिए इस ट्रेन को रेलवे अधिकारियों ने चलाने का निर्णय लिया है। गया-इंदौर स्पेशल ट्रेन पांच बजे गया जंक्शन से छूट कर डेहरी, सासाराम, भभुआ, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, सुल्लतानपुर, लखनऊ, कानपुर, झांसी, संत हृदयराम नगर उज्जैन होते हुए इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन से हजारों रेलवे परीक्षार्थी रवाना हुए। जंक्शन पर परीक्षार्थियों की खूब भीड़ उमड़ी।

वहीं, शनिवार को भी गया जंक्शन से 11 बजे गया-इंदौर स्पेशल ट्रेन खुलेगी। स्पेशल ट्रेन चलने से परीक्षार्थी काफी खुश थे। उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से परीक्षा केंद्र काफी दूर बनाई गई है। ऐसे में स्पेशल ट्रेन चलने से राहत मिली है। गया जंक्शन पर सुरक्षित ट्रेन रवाना कराने के लिए परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ के अधिकारी समेत जवान तैनात थे। इस ट्रेन में सभी जनरल बोगी थी।

chat bot
आपका साथी