रेलवे परीक्षार्थियों के लिए गया-इंदौर स्पेशल ट्रेन आज से

जागरण संवाददाता, गया : रेलवे सहायक लोको पायलट व तकनीशियन परीक्षार्थियों के लिए रेलवे के वरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Aug 2018 03:19 AM (IST) Updated:Fri, 10 Aug 2018 03:19 AM (IST)
रेलवे परीक्षार्थियों के लिए 
गया-इंदौर स्पेशल ट्रेन आज से
रेलवे परीक्षार्थियों के लिए गया-इंदौर स्पेशल ट्रेन आज से

जागरण संवाददाता, गया : रेलवे सहायक लोको पायलट व तकनीशियन परीक्षार्थियों के लिए रेलवे के वरीय अधिकारियों ने एक स्पेशल ट्रेन गया रेलवे स्टेशन से चलाने का निर्णय लिया है। इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इस संबंध में स्टेशन डायरेक्टर पवनीश कट्टल ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा देने के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज 10 अगस्त को गाड़ी संख्या 03653-03654 गया-इंदौर परीक्षा स्पेशल ट्रेन शाम पांच बजे गया जंक्शन से चल कर इंदौर जंक्शन अगले दिन शाम साढे चार बजे पहुंचेगी। वहीं, 11 अगस्त को गाड़ी संख्या 03685-03686 गया-इंदौर परीक्षा स्पेशल ट्रेन है। गाड़ी संख्या 03685 गया-इंदौर स्पेशल ट्रेन गया रेलवे स्टेशन से 11 अगस्त से 11 बजे चलकर अगले दिन इंदौर स्टेशन तीन बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन गया, डेहरी, सासाराम, भभुआ, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर होते हुए इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, 13 एवं 14 अगस्त को वापसी गाड़ी संख्या 03654 एवं 03686 जो इंदौर से होते हुए गया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी