Gaya Crime:किशोरी की हत्‍या की गुत्‍थी सुलझाने पहुंच रही एफएसएल की टीम, पोस्‍टमार्टम में यौन शोषण की पुष्टि नहीं

मेन थाना क्षेत्र के बेला गांव में 11 दिसंबर की सुबह हुई किशोरी की हत्या मामले में पुलिस अभी तक किसी निष्‍कर्ष तक नहीं पहुंच पाई है। अब एफएसएल की टीम इसमें साक्ष्‍य ढूंढने का प्रयास करेगी। टीम रविवार को जांच-पड़ताल कर साक्ष्‍य जुटाएगी।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sun, 13 Dec 2020 12:40 PM (IST) Updated:Sun, 13 Dec 2020 12:40 PM (IST)
Gaya Crime:किशोरी की हत्‍या की गुत्‍थी सुलझाने पहुंच रही एफएसएल की टीम, पोस्‍टमार्टम में यौन शोषण की पुष्टि नहीं
एफएसएल की टीम आज जुटाएगी साक्ष्‍य। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

जेएनएन, बेलागंज(गया)।जिले के मेन थाना क्षेत्र के बेला गांव में  11 दिसंबर की सुबह हुई किशोरी की हत्या (Murder of Teenager) मामले में पुलिस अभी तक किसी निष्‍कर्ष तक नहीं पहुंच पाई है। अब एफएसएल की टीम इसमें साक्ष्‍य ढूंढने का प्रयास करेगी। टीम रविवार को जांच-पड़ताल कर साक्ष्‍य जुटाएगी। मालूम हो कि गया-जहानाबाद जिले की सीमा पर बेला गांव में अरहर के खेत से किशोरी का शव बरामद किया गया था।

घर के पास ही मिला था किशोरी का शव

घटना को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है। स्‍वजन यौन शोषण के बाद गला दबाकर हत्‍या का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन इसको लेकर ग्रामीण ही सवाल खड़े कर रहे हैं। पीडि़त परिवार के हर सदस्य खेतों में काम कर जीविकोपार्जन करते हैं। वे किसी से कोई विवाद होने से इन्‍कार करते हैं। उनका कहना है कि किशोरी सुबह 8 बजे के करीब शौच के लिए घर से निकली थी। इसके महज आधा घंटा बाद दो सौ मीटर दूर अरहर के खेत में उसका शव पड़ा मिला। सवाल यह उठ रहे हैं कि घटना सुबह के समय हुई। उस समय ग्रामीण इलाके में चहल-पहल रहती है। साथ ही यदि ऐसी स्थिति उत्‍पन्‍न हुई तो पीडि़ता ने शोर तो मचाया ही होगा। लेकिन पीडि़ता किसी भ्‍ाी ग्रामीण या स्‍वजन ने उसके चीखने-चिल्‍लाने की आवाज नहीं सुनी। संदेहास्‍पद स्थितियों ने इसकी गुत्‍थी को मुश्किल कर दिया है।

पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में यौन शोषण की पुष्टि नहीं

बहरहाल किशोरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। इसमें यौन शोषण की पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में बताया गया कि हत्या में कड़े औजार का प्रयोग किया है। इससे किशोरी के गले की हड्डी टूट गई। इससे ही मौत की बात कही जा रही है। अब फोरेंसिक जांच टीम पर पुलिस की उम्‍मीद टिक गई है। रविवार को एफएसएल की टीम जांच करेगी।

chat bot
आपका साथी