अौरंगाबाद के सौरभ भारद्वाज की तीन वेबसीरीज का ट्रेलर पूर्व सीएम रघुवर दास ने किया लांच, कही ये बात

औरंगाबाद जिले के अम्‍बा निवासी सौरभ भारद्वाज की तीन वेबसीरीज का ट्रेलर झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने रिलीज किया। उन्‍होंने कहा कि युवा झारखंड में फिल्‍में और वेबसीरीज बनाकर नाम रोशन कर रहे हैं। यह सराहनीय है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 08:57 AM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 11:05 AM (IST)
अौरंगाबाद के सौरभ भारद्वाज की तीन वेबसीरीज का ट्रेलर पूर्व सीएम रघुवर दास ने किया लांच, कही ये बात
वेबसीरीज का पोस्‍टर लांच करते पूर्व सीएम रघुवर दास। जागरण

जासं, अौरंगाबाद। जिले के अम्बा के कसौटी गांव निवासी फिल्म निर्देशक सौरभ भारद्वाज ने अपने बैनर के सातवें वार्षिकोत्सव अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के हाथों तीन वेब सीरीज कामदेवी, ज्योमेट्री बॉक्स, रेहान का पोस्टर विमोचन कराया। इसके बाद तीनों का ट्रेलर भी रिलीज करवाया। उनके आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री ने टीम को बधाई देते हुए झारखंड में निरंतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि राज्य में युवा फिल्म निर्माण में उल्लेखनीय कार्य कर रहे है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि टीम की मेहनत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। उक्त ट्रेलर को एमएक्स प्लेयर से जनवरी में रिलीज किया जाएगा। कार्यक्रम मे निर्देशक सौरभ भारद्वाज, प्रोडक्शन हेड अरफात शेख़, एसोसिएट डायरेक्टर आशा कुमारी, वेबसीरिज ज्योमेट्री बॉक्स की निर्मात्री वन्दना सिन्हा, नवोदित अभिनेत्री रिद्धिमा नंदन ,सुभाष साहु मौजूद थे। एक साथ तीन वेब-सीरीज रिलीज करने के लिये राज्य के कई सिनेप्रेमियो ने सौरभ को बधाई दी है।

ये हैं सौरभ की तीन वेबसीरिज 

वेबसीरीज कामदेवी का निर्माण अरुणिमा फिल्म क्रिएशन एवं भारद्वाज इन प्रोडक्शन इंडिया के बैनर तले किया गया है। इस वेब सीरीज की मुख्य भूमिका में सचिन वर्मा इंद्रजीत कौर ,जुगनू मोदी ,शुभम पाठक ,विमल शर्मा, चंदन कुमार ठाकुर, धर्मेंद्र शर्मा है।  छायांकन कुलदीप मौर्य, सुरेंद्र कुजूर,संपादन प्रहलाद, सह निर्देशक-आशा कुमारी, शिवम कुमार सिंह,अरफात शेख़ है। संगीत अभिषेक का है। इसकी शूटिंग रामगढ़, रांची, वाराणसी में की गयी है। रेहान का निर्माण भारद्वाज फिल्म प्रोडक्शन ने किया है जिसके निर्मात्री सुनिला सिंह हैं। इस वेब सीरीज की पटकथा लेखन संवाद सौरभ भारद्वाज की है। मुख्य भूमिका में जीत सोनी, अरफात शेख़,पूजा सिंह, अनु केशरवानी, सुनीला सिंह है। इसकी शूटिंग मध्य प्रदेश के बिजुरी में की गई है। तीसरे वेबसीरीज ज्योमेट्री बॉक्स का निर्माण वंदना सिन्हा ने किया है। कथा पटकथा सौरभ भारद्वाज, संवाद धर्मेंद्र, सह निर्देशक अरफात शेख, आशा कुमारी, छायांकन  संसार का है। मुख्य भुमिका मे रिद्धिमा नंदन, सुमन यादव, धर्मेन्द्र शर्मा, संदीपिका राय, विमल शर्मा है। इसकी शूटिंग रामगढ में की गई है।

chat bot
आपका साथी