भारतीय संस्कृति से काफी प्रभावित हुए विदेशी मेहमान

- फोटो -छह सदस्यीय दल ने पहले प्रेतशिला स्थित सरोवर के जल से किया तर्पण - रूस जर्मनी और इटली से पिंडदान करने आए हैं श्रद्धालु ----------- जागरण संवाददाता गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 06:54 PM (IST)
भारतीय संस्कृति से काफी  प्रभावित हुए विदेशी मेहमान
भारतीय संस्कृति से काफी प्रभावित हुए विदेशी मेहमान

गया । विदेशी श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को पूरे विधि विधान से प्रेतशिला में कर्मकांड किया। सनातन आस्था व परंपरा से प्रभावित इन श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान के साथ पिंडदान किया। छह सदस्यीय इस दल ने पहले प्रेतशिला स्थित सरोवर में अपने पूर्वजों को तर्पण अर्पित किया। हिदू धर्म के प्रचारक लोकनाथ गौड़ दास ने कर्मकांड की विधि संपन्न कराई। विदेश से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति से काफी प्रभावित हूं। यहां की सनातन परंपरा के बारे में उन्हें पता है, इसलिए आए हैं।

लोकनाथ गौड़ ने कहा तीन देश रूस, जर्मनी और इटली के श्रद्धालु आए हैं। शुक्रवार को प्रेतशिला, रामशिला एवं कागबलीवेदी पर कर्मकांड किया। शनिवार को अक्षयवट में कर्मकांड एवं सुफल के आशीर्वाद प्राप्त कर अपने देश लौट जाएंगे। यहां देश-विदेश से लोग अपने पूर्वजों की मोक्ष की कामना को लेकर पिंडदान एवं तर्पण करने के लिए आते हैं।

chat bot
आपका साथी