विस चुनाव में अतिपिछड़ा को मिलेगा संतोषजनक टिकट : चंदेश्वर

पटना के गाधी मैदान में प्रस्तावित कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर शनिवार को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक की गई। गाधी मंडप में हुई बैठक में जहानाबाद के सासद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 02:13 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 02:13 AM (IST)
विस चुनाव में अतिपिछड़ा को  मिलेगा संतोषजनक टिकट : चंदेश्वर
विस चुनाव में अतिपिछड़ा को मिलेगा संतोषजनक टिकट : चंदेश्वर

गया । पटना के गाधी मैदान में प्रस्तावित कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर शनिवार को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक की गई। गाधी मंडप में हुई बैठक में जहानाबाद के सासद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि एक मार्च को पटना के गाधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। अति पिछड़ा वर्ग के लोग उत्साहित होकर इसमें शामिल हों। मुख्यमंत्री ने अति पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चला रखी है। समाज में जागरूकता आई है। अति पिछड़ा वर्ग को उद्यमी बनाने के लिए वह संकल्पित हैं। सासद ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तर्ज पर विधानसभा चुनाव में अति पिछड़ा वर्ग को टिकट मिलेगा। बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने की। उन्होंने कहा कि जिले के बूथ अध्यक्ष और सचिव सम्मेलन में भाग लेंगे। इस बैठक में पार्टी के श्रवण केवट, रामप्रवेश ठाकुर, दिनेश ठाकुर, नरेश चौहान, रानी कुमारी, शभू शर्मा, सूरज सिंह चंद्रवंशी, छब्बू चौहान, रामदेव जमादार, रामा चंद्रवंशी, शमीम अंसारी, संजीत कुमार, राजेंद्र शर्मा, रामाधार सिंह चंद्रवंशी, रीना देवी, मुन्नी पटेल, रेशमा कुमारी, बमबम चंद्रवंशी व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी