पाच वर्ष में भी नहीं बन सका पुल

गया। प्रखंड के सुदंरशाही से आमुखाप जाने वाले मुख्य पथ पर लाटकुटा के बीच निर्माणाधीन पुल पांच वर्ष

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 10:23 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 10:23 PM (IST)
पाच वर्ष में भी नहीं बन सका पुल
पाच वर्ष में भी नहीं बन सका पुल

गया। प्रखंड के सुदंरशाही से आमुखाप जाने वाले मुख्य पथ पर लाटकुटा के बीच निर्माणाधीन पुल पांच वर्ष बाद भी अधूरा है। पुल निर्माण कार्य अधूरा रहने से बरसात के दस्तक देते ही दर्जनों गांवों के ग्रामीण भयभीत हो जाते हैं। कुंभी की कबूतरी देवी कहती हैं कि कई बार तो इसमें पानी अधिक आने के कारण लोग बहते-बहते बचे हैं, क्योंकि यहा कम जगह होने के कारण पानी का तेज बहाव होता है। आमुखाप के सुरेश माझी ने बताया कि लगातार बारिश से परेशानी हो जाती है। सुरेश कहते हैं कि यह पुल बन जाता तो लोगों को काफी राहत मिलती, पर इसे लेकर उदासीनता बरती जा रही है।

chat bot
आपका साथी