सर्प दंश से बच्चे की मौत

प्रखंड के चोंवार पंचायत के छकौड़ीबिधा निवासी शंकर मांझी का सात वर्षीय पुत्र रोहित मांझी की मौत गुरुवार की रात सांप काटने से हो गई। पीड़ित ने बताया कि बच्चे आपस में अंटा खेल रहे थे। एक अंटा पास में रहे बिल में चला गया जिसे रोहित अंगुली डालकर निकालने लगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jul 2019 08:11 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jul 2019 08:11 PM (IST)
सर्प दंश से बच्चे की मौत
सर्प दंश से बच्चे की मौत

गया । प्रखंड के चोंवार पंचायत के छकौड़ीबिधा निवासी शंकर मांझी का सात वर्षीय पुत्र रोहित मांझी की मौत गुरुवार की रात सांप काटने से हो गई। पीड़ित ने बताया कि बच्चे आपस में अंटा खेल रहे थे। एक अंटा पास में रहे बिल में चला गया, जिसे रोहित अंगुली डालकर निकालने लगा। बिल में पहले से रहे विषैले सांप ने उसे डंस लिया। बच्चे को इलाज के लिए मगध मेडीकल कॉलेज सह अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई।

विदित हो कि एक माह के दौरान जिले में सांप काटने से छह लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें ज्यादातर लोग सांप काटने के बाद झाड़ फूंक में लगे रहे। बाद में अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ऐसे में उनकी जान चली गई। सांप काटने के तुरंत बाद अस्पताल जाएं।

chat bot
आपका साथी