Bihar Election 2020: गया के तीन मतगणना केंद्रों पर होगी दस विधानसभा सीटों की वोटों की गिनती, सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम

विधानसभा की दस सीटों की मतों की गिनती के लिए तीन मतगणना स्‍थल बनाए गए हैं। यहां सुबह आठ बजे से मतों की गिनती होगी। इसको लेकर शहर में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है। ट्रैफिक व्‍यवस्‍था में भी बदलाव किया गया है।

By Edited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 06:15 AM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 08:03 AM (IST)
Bihar Election 2020: गया के तीन मतगणना केंद्रों पर होगी दस विधानसभा सीटों की वोटों की गिनती, सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम
मतणना को लेकर की गई प्रशासनिक व्‍यवस्‍था। जागरण

जेएनएन, गया। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना की अब उल्टी गिनती शुरु हो गई है। अब मतगणना में 24 घंटे से भी कम समय शेष रह गए हैं। गया जिले की दस विधानसभा सीटों की मतगणना गया कॉलेज, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज व जगजीवन कॉलेज में होगी। ऐसे में मतगणना केंद्र और आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जिले के तीनों मतगणना केंद्रों की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।

केंद्रों के अंदर और बाहर पुलिस की भारी बंदोबस्ती की गई है। साथ ही शहरी क्षेत्र के ट्रैफिक प्लान में काफी फेरबदल की गई है। आम लोगों के वाहनों को मतगणना के मुख्य और संपर्क मार्ग के गुजरने पर रोक लगा दी गई है। इन मार्गो पर भी पुलिस की बंदोबस्ती कर दी गई है।  सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। इन केंद्रों पर पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को सुबह 6 बजे से प्रवेश करेंगे।

फोटोयुक्त पास पर ही मिलेगा प्रवेश: डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा का संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है। आदेश में कहा गया है कि मतगणना केंद्रों में फोटोयुक्त पास ही प्रवेश मिलेगा। जांच-पड़ताल के बाद ही कोई केंद्र में जा पाएंगे। कहा गया है कि कोई भी मादक पदार्थ, ज्वलनशील पदार्थ को ले जाने पर रोक लगा दी गई है। 

मोबाइल, पानी का बोतल ले जाने पर रोक- संयुक्‍त आदेश में बताया गया है कि मतगणना केंद्र के अंदर सरकारी कर्मी, उम्मीदवार, उम्मीदवार के एजेंट, पुलिस कर्मी व पदाधिकारी आदि को मोबाइल व पानी की बोतलें ले जाने पर रोक लगा दी गई है। इसके बाद भ्‍ाी कोई ये सामान लेकर पहुंचेंगे तो उनका सामान जब्‍त कर लिया जाएगा। मतगणना समाप्ति के बाद सामान लौटा जाएगा।

कहां किस विधानसभा की होगी मतगणना

विधानसभा का नाम-तिथि व समय-मतगणना स्थल

225 गुरुआ-10.11.20 को 8 बजे से- वाणिज्य भवन गया कॉलेज।

230 गया शहर-10.11.20 को 8 बजे से-मानविकी भवन गया कॉलेज।

231 टिकारी-10.11.20 को 8 बजे से-सीबी रमण गया कॉलेज।

232 बेलागंज-10.11.20 को 8 बजे से-संस्कृत भवन गया कॉलेज

234 वजीरगंज-10.11.20 को 8 बजे से-मनोविज्ञान भवन गया कॉलेज।

226 शेरघाटी-10.11.20 को 8 बजे से-जंतु विज्ञान भवन अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज।

227 इमामगंज-10.11.20 को 8 बजे से-बीसीए डिपार्टमेंट अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज।

228 बाराचट्टी-10.11.20 को 8 बजे से-बीईडी कोर्स अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज।

229 बोधगया- 10.11.20 को 8 बजे से-मनोविज्ञान विभाग जगजीवन कॉलेज।

233 अतरी- 10.11.20 को 8 बजे से- कांफ्रेंस बिल्डिंग एंड लाइब्रेरी बिल्‍िडंग जगजीवन कॉलेज, गया।

जुलूस निकालने पर लगी रोक- वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि तीनों मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। मतगणना के बाद जुलूस निकालने पर निर्वाचन आयोग ने रोक लगा दी है। अगर कोई जुलूस निकालने की कोशिश करेंगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी