गया में कहीं भी नहीं जला 'चिराग', बिहार में पहली बार अपनी जमीन तलाशते हुए लोजपा को मिली एक सीट

एनडीए (राजग) गठबंधन में रहते हुए बिहार में लोजपा पहली बार विधानसभा चुनाव में अपनी जमीन तलाशने के लिए अपने उम्मीदवार विधानसभा में उतारा। लेकिन ऐसा हुआ कि पूरे बिहार में एक सीट पर ही विजय हो पाए।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Sun, 06 Dec 2020 09:13 AM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 12:00 PM (IST)
गया में कहीं भी नहीं जला 'चिराग', बिहार में पहली बार अपनी जमीन तलाशते हुए लोजपा को मिली एक सीट
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान। जागरण आर्काइव।

[सुभाष कुमार] गया। एनडीए गठबंधन में रहते हुए बिहार में लोजपा पहली बार विधानसभा चुनाव में अपनी जमीन तलाशने के लिए अपने उम्मीदवार विधानसभा में उतारा। लेकिन ऐसा हुआ कि पूरे बिहार में एक सीट पर ही विजय हो पाए। बता दें कि गया जिले में 10 विधानसभा में लोजपा अपने छह विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे। जहां तीसरे स्थान पर ही रहना पड़ा। गया जिले के विधानसभा बाराचट्टी, शेरघाटी, बेलागंज, अतरी, इमामगंज, टिकारी विधानसभा में अपने उम्मीदवार उतारा।

हॉट सीट थी इमामगंज विधानसभा की सीट

गया जिले के विधानसभा इमामगंज हॉट सीट था। जहां से एनडीए गठबंधन के हम प्रत्याशी पूर्व सीएम जीतन राम मांझी चुनाव मैदान में थे। वहां से लोजपा से कुमारी शोभा सिन्हा को चुनाव मैदान में उतारे गए थे, और वह तीसरे नंबर पर 14150 वोट मात्र ला पाई । इमामगंज सीट पर हम प्रत्याशी पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने राजद के प्रत्याशी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी पर बड़ी जीत दर्ज की। इसी प्रकार बाराचट्टी विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी के रूप में रेणुका देवी को चुनाव मैदान में उतारा उतारा गया था। जो तीसरे नंबर पर 11144 वोट ला पाई।

हम की ज्‍योति देवी ने दर्ज की बड़ी जीत

इस सीट पर एनडीए गठबंधन के हम प्रत्याशी ज्योति देवी ने राजद की समता देवी पर बड़ी जीत दर्ज की। वहीं, टिकारी विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी के रूप में कमलेश शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा गया था। वह भी तीसरे नंबर पर 16271 वोट लाकर रह गए। यहां से भी एनडीए गठबंधन के हम प्रत्याशी अनिल कुमार ने कांग्रेस प्रत्याशी पर 2745 वोट से जीत दर्ज किया। अतरी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में भी लोजपा प्रत्याशी एनडीए में रहकर चुनाव मैदान में उतारा गया था। जिसमें दूसरे नंबर पर रहे अरविंद कुमार सिंह को इस विधानसभा में दोबारा मौका दिया गया लेकिन इस चुनाव में भी तीसरे नंबर पर 25 537 वोट ला पाए। और यहां से राजद प्रत्याशी अजय यादव जेडीयू के एमएलसी रहे मनोरमा देवी पर जीत दर्ज किया।

बेलागंज से रामाश्रय शर्मा ने पेश किया था दावा

बेलागंज से लोजपा प्रत्याशी के रूप में रामाश्रय शर्मा को उतारा गया। जहां उन्होंने 11928 वोट ही ला पाए और यहां से लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं। सुरेंद्र प्रसाद यादव राजद प्रत्याशी ही विजय हुए। इसी प्रकार शेरघाटी विधानसभा में एलजेपी से मुकेश कुमार यादव को उम्मीदवार बनाया गया था। जो 24037 वोट लाकर तीसरे स्थान पर बने रहे। इस सीट पर पहली बार चुनाव लड़ रही मंजू अग्रवाल राजद प्रत्याशी के रूप में जेडीयू के विनोद कुमार यादव को हराकर विजय हासिल की। गया जिले के छह विधानसभा में लोजपा की बहुत खराब प्रदर्शन रहा। यहीं हाल पूरे बिहार में लोजपा का रहा।

chat bot
आपका साथी