रसोईए से विवाद पर प्रभारी शिक्षिका को तीन घटे तक स्कूल में रखा बंद

स्ावाद सूत्र, बाराचट्टी : प्राथमिक विद्यालय बाक की प्रभारी प्रधानाध्यापक हेमंती कुमारी व रसोईए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 03:00 AM (IST)
रसोईए से विवाद पर प्रभारी शिक्षिका को तीन घटे तक स्कूल में रखा बंद
रसोईए से विवाद पर प्रभारी शिक्षिका को तीन घटे तक स्कूल में रखा बंद

स्ावाद सूत्र, बाराचट्टी : प्राथमिक विद्यालय बाक की प्रभारी प्रधानाध्यापक हेमंती कुमारी व रसोईए धानु देवी के बीच बीते दो सप्ताह पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को पूरा दिन शिक्षणकार्य ठप रखा। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षिका किसी की बात नहीं सुनती है। जदयू नेता एवं ग्रामीण देवनारायण यादव कहते हैं कि प्रभारी शिक्षिका अपनी मनमानी पर उतारू है। रसोईए के साथ मारपीट कर हाथ को चोटिल कर दिया है। इस कारण हमलोग शिक्षिका को कमरे मे बंद कर ताला लगाए हैं। इस बात की जानकारी शिक्षिका के परिवार व गाव वाले तथा पंचायत समिति सदस्य के पुत्र दीपक कुमार को मिली तो सोभ गाव से बाकी स्कूल पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर ताला खुलवाया गया। प्रभारी प्रधानाध्यपिका हेंमती कुमारी ने बताया कि हमने कोई गलती नहीं की है। बीडीओ पंकज कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को स्कूल जाकर मामले की तहकीकात करने का निर्देश दिया था। कल स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी