होली मिलन समारोह में बच्चों संग थिरकीं विदेशी बालाएं

मंगलवार को बोधि ट्री स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल के बच्चों संग विदेशी स्वयंसेवकों ने होली गीतों पर ठुमके लगाए। आसपास के ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में पारंपरिक वाद्ययंत्रों का वादन कर होली गीतों का गायन किया जिसका विदेशी स्वयंसेवकों ने जमकर लुफ्त उठाया। कुछेक विदेशी बालाएं पारंपरिक वाद्ययंत्र वादन करने का भी प्रयास किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 09:18 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 09:18 PM (IST)
होली मिलन समारोह में बच्चों संग थिरकीं विदेशी बालाएं
होली मिलन समारोह में बच्चों संग थिरकीं विदेशी बालाएं

गया । मंगलवार को बोधि ट्री स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल के बच्चों संग विदेशी स्वयंसेवकों ने होली गीतों पर ठुमके लगाए। आसपास के ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में पारंपरिक वाद्ययंत्रों का वादन कर होली गीतों का गायन किया, जिसका विदेशी स्वयंसेवकों ने जमकर लुफ्त उठाया। कुछेक विदेशी बालाएं पारंपरिक वाद्ययंत्र वादन करने का भी प्रयास किया। उसके बाद मटकाफोड़ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। रंग और गुलाल से सराबोर सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। स्कूल के निदेशक धीरेन्द्र शर्मा व समन्वयक मोनिका मास ने सभी कलाकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन लिबिया ट्रेप्टे ने की। लिबिया ट्रेप्टे ने बताया कि विदेशी स्वयंसेवकों ने न सिर्फ होली के पकवान का स्वाद चखा। बल्कि रंग-गुलाल के साथ-साथ मगही पान को चखा। होली मिलन समारोह सभी के लिए अचरज भरा था।

chat bot
आपका साथी