Bihar Crime: गया में पुलिस के सामने बाइक सवार के सिर में सटाकर मार दी गोली, आराम से भाग गए अपराधी

गया जिले के टिकारी में दिनदहाड़े एक बाइक सवार को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया। बाइक सवार अपराधियों ने बगल से गुजरते हुए सिर में पिस्‍टल सटाकर घटना को अंजाम दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 04:43 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 08:02 AM (IST)
Bihar Crime: गया में पुलिस के सामने बाइक सवार के सिर में सटाकर मार दी गोली, आराम से भाग गए अपराधी
घटनास्‍थल पर पड़ी बाइक को देखते लोग। जागरण फोटो ।

संवाद सहयोगी, टिकारी (गया)। टिकारी-पंचानपुर मार्ग पर बेलवन के समीप 15 माइल मउ पुल पर गुरुवार (25 फरवरी ) की दोपहर बाद एक बाइक सवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी गई। बाद में उसकी पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के दुल्लाविगहा निवासी उपेन्द्र दास के पुत्र रविरंजन उर्फ आकाश के रूप में की गई।  दिन के करीब ढाई बजे एक अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बगल से गुजरते हुए बाइक सवार व्‍यक्ति की कनपटी में पिस्‍टल सटाकर गोली मारी। इसके बाद बाइक घुमाकर पंचानपुर की ओर फरार हो गए। गोली लगने से युवक गिर पड़ा। लेकिन वहां से महज 50 मीटर दूरी पर खड़ी पुलिस मूकदर्शक बनी रही। जब अपराधी फरार हो गए तब पुलिस टीम हरकत में आई। घटना को लेकर पुलिस के प्रति लोग आक्रोश जाहिर कर रहे हैं।

तड़पता रहा जख्‍मी व्‍यक्ति और ऑटो का इंतजार करती रही पुलिस

बताया जाता है कि गुरुवार को रविरंजन एक लाल रंग की अपाची से बेल्हडिय़ा मोड़ की ओर आ रहा था। पुल के समीप बने गड्ढे के कारण बाइक धीमी रफ्तार से चला रहा था। इसी दौरान पीछे से आए अपाची बाइक सवार अपराधी ने रविरंजन के कनपटी में पिस्टल सटाकर गोली दाग दी। घटना के बाद आराम से गस्ती दल की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद पुलिस गाड़ी रहते ऑटो के आने का इंतजार करती रही। कुछ देर में ऑटो आने पर जख्‍मी युवक को स्‍थानीय लोगों की मदद से लादकर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। वहां ऑटो पर ही उसका प्राथमिक उपचार कर एंबुलेंस पर लादकर मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

महज 50 मीटर की दूरी पर खड़ी थी पुलिस

घटनास्थल और अस्पताल में मौजूद भीड़ चिल्ला चिल्ला कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रही थी। लोगों का कहना था कि पुलिस अगर चाहती तो अपराधी का पीछा कर उसे पकड़ सकती थी। घटना के समय पुलिस अपनी गाड़ी खड़ा कर किसका इंतजार कर रही थी। घटना के बाद जब अपराधी पंचानपुर की ओर भागे तो तुरंत पंचानपुर ओपी पुलिस को नाकेबंदी करने को क्यों नहीं कहा। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार गोली मारने वाले अपराधी काले रंग की बाइक पर सवार थे। वे लाल रंग की अपाची बाइक पर सवार वयक्ति का पंचानपुर से ही पीछा करते आ रहे थे।

बेटे को टीका दिलवाकर लौटने के बाद कहीं जा रहे थे रविरंजन

पुलिस ने रविरंजन के बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। बाइक में एक थैला था जिसमे पशुपालन एवं गव्य विकास सहित कुछ कागजात मिला है। घटना का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस हर एंगल से छानबीन में जुटी है। बताया जाता है कि घटना के कुछ घंटे पहले अपने इकलौते बेटे को अनुमंडलीय अस्पताल से टीका दिलाकर घर लौटा था। उसके बाद खाना खाकर पुन: किसी काम से घर से निकला था। घटना का कोई स्पष्ट कारण सामने नही आया है।

chat bot
आपका साथी