Bihar Unlock News Update: मंगलवार को अनलॉक की मंगलकारी खबर, जानिए गया का समय

बिहार में मंगलवार को लॉकडाउन खत्‍म किए जाने की खबर आई। लोगों ने इस खबर से राहत की सांस ली है। हालांकि अब भी कई तरह की पाबंदियां जारी रखी गई हैं। शिक्षण संस्‍थानों को बंद रखा गया है। नाइट कर्फ्यू भी जारी रहेगा।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 01:25 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 01:25 PM (IST)
Bihar Unlock News Update: मंगलवार को अनलॉक की मंगलकारी खबर, जानिए गया का समय
गया के केपी रोड में अनलॉक में बरतनी होगी सावधानी। जागरण

गया, ऑनलाइन डेस्‍क। करीब एक महीने के लॉकडाउन (35 Days Lockdown) के बाद अब अनलॉक की शुरुआत हो रही है। मंगलवार को इस मंगलकारी समाचार से लोगों को राहत मिली है। वैसे तो दो जून को ही सरकार ने राहत की शुरुआत कर दी थी। लेकिन अब लॉकडाउन को एक तरह से खत्‍म कर दिया गया है। ऐसे में हम ये जान लें कि इसमें क्‍या-क्‍या राहत मिली है। गौरतलब है कि कोरोना संक्र‍मण की वजह से पांच मई से लॉकडाउन लगा हुआ था। यह कई चरणों में लगाया गया था। पहला लॉकडाउन पांच मई को शुरू हुआ था। इसके बाद यह आठ जून तक लागू रहा। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इसकी घोषणा ट्ववि‍टर पर की है। उन्‍होंने कहा है कि लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।  पदधिकारियों के साथ क्राइसिस मैनेजमेंट (Crisis Management Group) की बैठक में गहन समीक्षा के बाद सीएम ने अनलॉक की घोषणा की है। 

अब दिनभर नहीं होगी आने-जाने पर रोक 

अनलॉक के तहत अब सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक लोगों के आने-जाने पर रोक हटा दी गई है। लोग पैदल भी इस अवधि में आ जा सकेंगे। इस अवध‍ि में निजी एवं सार्वजनिक गाड़‍ियों से आवागमन कर सकेंगे। सार्वजनिक गाड़‍ियों में 50 फीसद क्षमता के साथ यात्रियों को ले जाने की छूट रहेगी। सरकारी एवं निजी कार्यालयों को भी खोलने की अनुमति दी गई है। यह शाम चार बजे तक खुल सकेंगी। 

बाजार के समय को मिला विस्‍तार 

अब तक दिन के दो बजे तक ही दुकानें खोलने की अनुमति थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर शाम पांच बजे तक कर दिया गया है। इससे व्‍यापारी वर्ग को काफी राहत मिली है। व्‍यवसायी वर्ग दुकानें खोलने की अवधि बढ़ाने की मांग कर भी रहा था। ऐसे में उनके लिए यह राहत भरी खबर है। हालांकि शैक्षणिक संस्‍थान पूरी तरह से बंद रहेंगे। लेकिन ऑनलाइन शिक्षण को अनुमति दी गई है। 

chat bot
आपका साथी