बाटे गए आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड

भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा पंचायतों में गोल्डन कार्ड बंटे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jul 2019 02:24 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 06:32 AM (IST)
बाटे गए आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड
बाटे गए आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड

गया। भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा पंचायतों में संचालित सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के 10 वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को समारोह आयोजित कर प्रखंड के तरवा में दर्जनों लोगों को गोल्डन कार्ड दिया गया। वहीं, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से पेंशन कार्ड तथा डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत प्रशिक्षित युवाओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

सीएससी के जिला प्रबंधक गौतम पाडे एवं मणिभूषण श्रीवास्तव की उपस्थिति में सीएससी पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद परवेज ने केक काटकर समारोह की शुरुआत की। इस मौके पर केंद्र के संचालक मोहम्मद मुस्तफा, सरपंच सुमित्रा देवी, विनोद शर्मा, दीपक कुमार सहित प्रखंड के सभी पंचायतों के सीएससी संचालक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी