गांवों में हर दिन की बारिश से खेतीबारी को फायदा

गया जिले में इन दिनों बादलों की जमघट के बीच बारिश हो रही है। बुधवार को शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। गया शहर में दोपहर 1 बजे करीब पौन घंटा तक मुसलाधार बारिश हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:48 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:48 PM (IST)
गांवों में हर दिन की बारिश से खेतीबारी को फायदा
गांवों में हर दिन की बारिश से खेतीबारी को फायदा

गया: जिले में इन दिनों बादलों की जमघट के बीच बारिश हो रही है। बुधवार को शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। गया शहर में दोपहर 1 बजे करीब पौन घंटा तक मुसलाधार बारिश हुई। जिले भर में करीब 20 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। शाम में भी रूक-रूककर बारिश हो रही थी। आसमान पूरी तरह से बादलों से ढका हुआ है। मौसम के पूर्वानुमान में अभी का पूरा सप्ताह हर दिन बारिश लिए हुए रहेगा। मौसम विज्ञानी डॉ. जाकिर हुसैन ने कहा कि अभी 21 जून तक हर दिन मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं। गुरुवार को भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। यानि बज्रपात के साथ कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। अभी की बारिश से खरीफ सीजन की खेतीबारी में जुटे किसानों को फायदा होगा। आहर-पोखर, पइन में कई जगहों पर पानी दिखने लगे हैं।

------------

पूर्वी क्षेत्र में काले बादल दे रहे बढि़या पानी, फतेहपुर में अब तक 155.6 एमएम बारिश

-जिले के पूर्वी हिस्से में पड़ने वाले प्रखंड क्षेत्रों में इन दिनों अच्छी बारिश हो रही है। जबकि दक्षिणी व पश्चिमी क्षेत्र में अपेक्षाकृत कम बारिश हो रही है। डोभी, बाराचटी, गुरुआ में अच्छी बारिश नहीं हुई है। डोभी में अब तक महज 5.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है। वहीं वजीरगंज, टनकुप्पा, फतेहपुर, मोहनपुर में हर दिन अच्छी बारिश हो रही है। फतेहपुर में अब तक सर्वाधिक 155.6 एमएम बारिश हो चुकी है। जबकि वजीरगंज क्षेत्र में 109.4 एमएम बारिश हुई है। टनकुप्पा में 106 व मोहनपुर में 69 एमएम बारिश हुई है।

------------- गांधी मैदान के साथ ही नीचले इलाकों में जलजमाव, कीचड़ से परेशानी

-शहर में लगातार हो रही बारिश से गांधी मैदान में जलजमाव हो गया है। वहां सब्जी दुकानदारों से लेकर ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं शहर के दूसरे नीचले इलाके भी जलजमाव व कीचड़ से त्रस्त हैं। इलाके की जनता परेशान है। अनेक जगहों पर निर्माण कार्य के नाम पर सड़क व नालों को कचड़ा बनाकर कर छोड़ दिया गया है। छोटकी नवादा, इकबाल नगर, कॉटन मील, खरखुरा, डेल्हा, मानपुर समेत कई जगहों पर रास्ता खराब रहने से दिक्कत हो रही है। सबसे बुरा हाल छोटकी नवादा, खरखुरा इलाके की है। इन इलाके के लोगों ने खराब सड़क को अविलंब दुरुस्त कराने की मांग की है।

-------------- पैकेजिग

जिले भर में अब तक 16 फीसद बिचड़े का हुआ आच्छादन

जासं, गया। गया जिले में अभी हो रही बारिश किसानों के लिए काफी फायदेमंद है। खरीफ सीजन के तहत किसान अपने खेतों में धान का बिचड़ा डाल रहे हैं। इस साल गया जिले में 1.51 लाख हेक्टेयर में धान की खेती होनी है। इसके लिए 15 हजार 100 हेक्टेयर में बिचड़ा आच्छादन का लक्ष्य रखा गया है। कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिले भर में अब तक 2124 हेक्टेयर में बिचड़ा लगा है। जो 16.05 फीसद है। किसान भाई अपनी पसंद के अनुसार सहभागी, राजेंद्र श्वेता जैसे धान के प्रभेद लगा रहे हैं। जुलाई से इन तैयार बिचड़ों की रोपणी शुरू हो जाएगी।

-------

ग्राफिक्स:

आने वाले दिनों में बारिश के आसार, एमएम में

तारीख-संभावित बारिश

17 जून- 70 एमएम

18 जून-34 एमएम

19 जून-37 एमएम

20 जून-33 एमएम

21 जून-28 एमएम

-----

जिले में अब तक हुई बारिश- 57.1 एमएम

जून माह का सामान्य वर्षापात- 128.2 एमएम

-------------

प्रखंड जहां अब तक हुई अच्छी बारिश

वजीरगंज, टनकुप्पा, फतेहपुर, मोहनपुर

---------

प्रखंड जहां अब तक बारिश ने किया निराश

डोभी, बाराचटी, गुरुआ, अतरी

chat bot
आपका साथी