विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक की मौत, दो झुलसे

बोधगया। थाना क्षेत्र के मौनिया गांव के समीप शुक्रवार को विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 03:22 AM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 06:12 AM (IST)
विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक की मौत, दो झुलसे
विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक की मौत, दो झुलसे

बोधगया। थाना क्षेत्र के मौनिया गांव के समीप शुक्रवार को विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक पर सवार दो अन्य झुलस कर जख्मी हो गया। तीनों टेंट हाउस में काम करता था। जो मौनिया गांव में डेकोरेशन करने के लिए बाइक पर लोहे का सीढ़ी लेकर जा रहा था।

इसी दौरान लोहे की सीढ़ी नीचे झूल रहे 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार में सट गई, जिससे तीनों बुरी तरह झुलस गए। एक की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि दो जख्मी को लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक थाना क्षेत्र के गंगा बिगहा निवासी 19 वर्षीय प्रकाश कुमार था। दोनों घायल 20 वर्षीय नागेंद्र कुमार व धीरज कुमार भी गंगा बिगहा गांव का ही रहने वाला है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी