केरल से आए दल ने किया गया डायट का अवलोकन

गया। केरल के त्रिवेंद्रम डायट के प्राचार्य डॉ. एमपी राधामणि के नेतृत्व में आठ सदस्यीय दल ने गुरुव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 09:19 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 09:19 PM (IST)
केरल से आए दल ने किया गया डायट का अवलोकन
केरल से आए दल ने किया गया डायट का अवलोकन

गया। केरल के त्रिवेंद्रम डायट के प्राचार्य डॉ. एमपी राधामणि के नेतृत्व में आठ सदस्यीय दल ने गुरुवार को डायट गया का अवलोकन किया। डायट में चल रही शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन करने आए आठ सदस्यीय त्रिवेंद्रम डायट की टीम के स्वागत में प्रशिक्षु छात्राओं ने स्वागत गान गाए। आपसी परिचय के बाद डायट की गतिविधियों पर बने वृत्तचित्र को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। मैट्रिक की परीक्षा में गया जिला के नोडल पदाधिकारी का भार संभाल रहीं डायट की प्राचार्य डॉ. रत्ना घोष की अनुपस्थिति में व्याख्याता अरविंद कुमार ने आगंतुक दल का स्वागत किया। गणित विषय पर चल रही ट्रेनिंग के बारे में बताया और संस्थान से प्रकाशित पुस्तकें भेंट की। इस अवसर पर व्याख्याता डॉ. रविंद्र कुमार, ओमप्रकाश, राजेंद्र शर्मा, श्वेता के अलावा पप्पु कुमार, रामप्रकाश सिंह, नारायण श्रीवास्तव, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी