लकड़ी की काठी पर खिलखिला उठा बचपन

मेन रोड तुतवारी स्थित लॉयला कॉन्वेंट के किड्स स्कूल में शनिवार को लकड़ी की काठी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 08:07 PM (IST)
लकड़ी की काठी पर खिलखिला उठा बचपन
लकड़ी की काठी पर खिलखिला उठा बचपन

गया। मेन रोड तुतवारी स्थित लॉयला कॉन्वेंट के किड्स स्कूल में शनिवार को लकड़ी की काठी, काठी का घोड़ा गीत पर नाचते बच्चों का बचपन खिलखिला उठा। माताएं उन्हें देखकर अभिभूत थीं।

वार्षिकोत्सव का शुभारंभ निदेशक विनोद कुमार वत्स ने किया। चकदुम, चकदुम डांस पर बच्चों ने खूब तालियां बटोरी। किड्स इंचार्ज पूनम कश्यप ने माताओं को बच्चों का मनोबल हमेशा बढ़ाते रहने की सलाह दी। कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षिका अर्चना, सबिस्ता, माला, संगीत शिक्षक वाचस्पति मिश्रा और नाल वादक अमरनाथ का योगदान रहा। लॉयला किड्स में बच्चों का नामांकन नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी में प्रारंभ हो गया है और कक्षाएं शुरू हैं।

chat bot
आपका साथी