सोच रखें ऊंचा, मिलेगी सफलता

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2012 08:46 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2012 08:46 PM (IST)
सोच रखें ऊंचा, मिलेगी सफलता

गया, नगर प्रतिनिधि : अगर आप मेहनती और लगनशील हैं, तो वैसे छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार भी कृत संकल्प है। वश आगे की पढ़ाई करने के लिए मन में जज्बा होना चाहिए। कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में देखने को मिला। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा -2010 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाली बीसी-वन की छात्राओं को डीईओ विनोद कुमार झा ने मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना के तहत 10 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। श्री झा ने छात्राओं को कहा कि यह चेक आपकी लग्न और मेहनत के बदौलत मिला है। सरकार ने यह राशि देकर आपको आगे की पढ़ाई के लिए रास्ता अख्तियार कर दिया है। निश्चित तौर पर आगे पढ़ाई जारी रखना है। हमेशा अपनी सोच ऊंचा रखना चाहिए, तभी सफलता मिलेगी। कोशिश करना चाहिए कि जिस समाज ने यह राशि देकर आगे की पढ़ाई जारी रखने का आधार दिया है। वैसे समाज के लिए कुछ सकारात्मक कार्य करके इस ऋण को लौटाना चाहिए। समाज के हर क्षेत्र में लड़कियां आगे बढ़ रही हैं। अब लड़कियां सशक्त बन रही हैं। श्री झा ने बताया कि मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना के तहत बीसी-वन के छात्राएं, जिनका ड्राफ्ट पूर्व में लौट गया था। वैसे छात्राओं का चेक पुनर्जीवित कर विभाग ने जिला मुख्यालय को भेजा है। जिसकी संख्या करीब 70 है। सोमवार को जगरनाथ उच्च विद्यालय जूरी बांकेबाजार की छात्राओं को 10-10 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। इसके अलावे भी इस कोटि में जिन छात्राओं का चेक हैं। वैसे छात्राएं मैट्रिक का अंक पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र सहित दस्तावेज के साथ डीईओ कार्यालय में आए और अपना चेक ले जाए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी