सड़क निर्माण की मांग को लेकर जाम

गया। मोहनडी-झगरा गाव से सलैया बाजार तक सड़क निर्माण नहीं होने व इसके कारण उड़ने वाली धूल से त्रस्त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Apr 2018 12:02 AM (IST) Updated:Sat, 28 Apr 2018 12:02 AM (IST)
सड़क निर्माण की मांग को लेकर जाम
सड़क निर्माण की मांग को लेकर जाम

गया। मोहनडी-झगरा गाव से सलैया बाजार तक सड़क निर्माण नहीं होने व इसके कारण उड़ने वाली धूल से त्रस्त झगरा गाव के लोगों ने शुक्रवार को कोठी-इमामंगज सड़क मार्ग गाव के पास जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे ग्रामीण अनिल चौधरी, संजय चौधरी, अजय दास, कुलेश्वर दास आदि ने कहा कि बताया कि कोठी-इमामंगज सड़क निर्माण करा रहे संवेदक मोहनडीह से सलैया तक सड़क निर्माण को लेकर पहले से बनी सड़क को उखाड़ कर करीब दो साल से छोड़ दिया है। जिसके कारण आने जाने में परेशानी होती है। वहीं धूल इतना उड़ रहा है कि लोगों को गाव में रहना मुश्किल हो गया है। कई बार संवेदक के कर्मचारियों से सड़क बनाने के लिए कहा गया। नहीं बनाया गया। सड़क जाम के कारण कोठी-इमामगंज मार्ग पर दो घंटा यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा। कोठी थाना की पुलिस के साथ मुखिया उत्तम दीप यादव सड़क जाम कर रहे लोगों संवेदक से बात कराया। संवेदक द्वारा शीघ्र सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम समाप्त हुआ।

chat bot
आपका साथी