शहर में बंद पड़े जलापूर्ति केंद्र तीन दिनों में होगे चालू

गया। नगर निगम के मेयर विरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 08:42 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 08:42 PM (IST)
शहर में बंद पड़े जलापूर्ति केंद्र तीन दिनों में होगे चालू
शहर में बंद पड़े जलापूर्ति केंद्र तीन दिनों में होगे चालू

गया। नगर निगम के मेयर विरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने रविवार को शहर के कई जलापूर्ति केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मेयर और डिप्टी मेयर ने नई गोदाम चित्रगुप्त मंदिर स्थित जलापूर्ति केंद्र और पंचायती अखाड़ा जलापूर्ति का निरीक्षण किया। नई गोदाम जलापूर्ति केंद्र में कार्यरत कर्मी से जानकारी ली तो बताया कि बिंद टोला मोहल्ला में कई महीनों से पानी की सप्लाई बंद है। डिप्टी मेयर ने बिंद टोला में बुधवार से हर हाल में पानी का सप्लाई चालू करने का सख्त निदेश जल पर्षद के कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद दिया। कई जगहों पर सड़कों का पर पाइप की लीकेज से पानी बहता देखकर डिप्टी मेयर ने मरम्मत करने का भी निर्देश दिया। पंचायती अखाड़ा जलापूर्ति केंद्र को निरीक्षण करने पर तीन मोटर पंप सेट में एक मोटर पंप सेट बंद पड़ा था। उन्होंने बंद पड़े मोटर पंप सेट को देखकर कर नाराजगी जताई। निर्देश दिया कि पंप सेट में ट्रांसफार्मर से कनेक्शन एवं मीटर लगाकर किसी भी हाल में तीन दिनों के अंदर चालू होना चाहिए। डिप्टी मेयर ने कहा कि अगली बार ऐसी शिकायत होने पर विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्व कार्रवाई की जाएगी। वही दूसरी ओर मेयर, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त विजय कुमार ने बॉटम नाले का निरीक्षण किया। नाले पर तोड़े गए कई मकानों का मलवा हटाने एवं सफाई के लिए कई दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण में कई वार्ड पार्षद मनोज कुमार, नैयर अहमद, राजेश कुमार, मनोज कुमार उर्फ बुलबुल साव, संतोष कुमार सहित निगम के प्रभारी निरीक्षक शैलेद्र कुमार सिन्हा, कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी