6500 बच्चों को स्कूल लाने की योजना

गया। गया के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 6500 बच्चे आउट आफ स्कूल है। इन बच्चों को सरकारी स्कूलों में

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 09:25 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 09:25 PM (IST)
6500 बच्चों को स्कूल लाने की योजना

गया। गया के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 6500 बच्चे आउट आफ स्कूल है। इन बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला देकर शिक्षा से जोड़ने के लिए प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान गया, कार्यालय काम करने वाली है। आउट आफ स्कूल इन बच्चों को पहले विशेष रूप से पढ़ाया जाएगा। जहां इन बच्चों को रहने के साथ ही कपड़ा व खाने की भी सुविधा मिलेगी। इन बच्चों को अलग से पढ़ाने के लिए सरकारी स्कूलों के ही शिक्षकों को लगाया जाएगा। जो सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के बाद इन बच्चों को आकर स्पेशल क्लास देकर पढ़ाएंगे। इन बच्चों को खेलने के लिए खेल से संबंधित कीट भी दी जाएगी। प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान, गया कार्यालय जल्द ही मुहिम चलाकर आउट आफ स्कूल बच्चों को सरकारी स्कूलों से जोड़ने की योजना का प्रारूप तैयार कर रहा है। इतना ही नहीं सर्व शिक्षा अभियान वैसे बच्चों पर भी नजर बनाएं हुए है जो सरकारी स्कूलों में तो है। परंतु, किसी न किसी कारण से स्कूल से बाहर हो जाते है। स्कूल में आ चुके बच्चे फिर से आउट आफ स्कूल नहीं हो। इस पर किस प्रकार काम किया जाए कि बच्चे स्कूल छोड़े नहीं। इस पर भी मंथन किया जा रहा है।

कहते हैं अधिकारी

प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा के डीपीओ सुनयना कुमारी ने कहा कि एक सर्वे के मुताबिक गया में 6500 बच्चे स्कूल से बाहर है। इन बच्चों को सरकारी स्कूल से जोड़ने के लिए रणनीति तैयार कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी