इंडिया पावर ने किया विद्यालय का नवीनीकरण

गया। इंडिया पावर ने अपने व्यवसायिक कार्यो के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का निर्वहण करते हुए व्यवसाय के

By Edited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 10:05 PM (IST)
इंडिया पावर ने किया विद्यालय का नवीनीकरण

गया। इंडिया पावर ने अपने व्यवसायिक कार्यो के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का निर्वहण करते हुए व्यवसाय के साथ समाज में भी सकारात्मक छवि बनाती है। इसी कड़ी में शुक्रवार को राजकीय मध्य विद्यालय खरखुरा व कन्या प्राथमिक विद्यालय खरखुरा भलुआही मं रंगरोगन एवं शेड बनाया गया था। जिसका उद्घाटन इंडिया के पावर के सीईओ श्रीरंग करणडिकर, डीजीएम पीआर बोन्या बोस, डीजीएम पीआर व एडमीन व एजीएम एचआर किशोर कुणाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कम्पनी के पदाधिकारी गत जून-जुलाई में उक्त विद्यालय का भ्रमण किया था। उन्हें यह देखकर आश्चर्य व्यक्त हुआ कि विद्यार्थी खुले आसमान के नीचे चिलचिलाती धूप में पढ़ रहे थे। यहां 7 कमरे में 600 बच्चे-बच्चियां पढ़ते हैं। कमरे की दीवारें जर्जर है। इस विद्यालय में अधिकांश बच्चे महादलित से आते हैं। भवन जर्जर होने की स्थिति में बच्चे डर से खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर है। गर्मी और बारिश में इन बच्चों का पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो जाते हैं। इंडिया पावर की टीम ने इसे गंभीरता के साथ कार्य कराने का संकल्प लिया ताकि देश के भविष्य कहे जाने वाले बच्चे की पढ़ाई में बाधा न आने पाए। इस विद्यालय में हो रहे परेशानी से इंडिया पावर के अपने हेड आफिस की जानकारी दी।

कम्पनी की ओर से राजकीय मध्य विद्यालय में 41 X18 फीट तथा कन्या प्राथमिक विद्यालय में 39 X11 फीट का शेड का निर्माण कराया गया। भवन की मरम्मत कर रंगरोगन और शौचालय का निर्माण कराया गया। इस कार्य पर कम्पनी ने 2 लाख 83 875 रुपये की लागत आई। अब नवनिर्मित शेड में बच्चे सुरक्षित पढ़ाई कर रहे हैं। इसके लिए विद्यालय के प्रभारी तारकेश्वर ठाकुर एवं ललित कुमार व शिक्षको ने इंडिया पावर को धन्यवाद दिया है।

chat bot
आपका साथी