नर्स ने पंखे से लटक दी जान

गया। पहाड़पुर स्टेशन रोड के शीतलपुर स्थित आस्था सेवा सदन में बुधवार की सुबह में एक चिकित्सक के निजी न

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 08:03 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 08:03 PM (IST)
नर्स ने पंखे से लटक दी जान

गया। पहाड़पुर स्टेशन रोड के शीतलपुर स्थित आस्था सेवा सदन में बुधवार की सुबह में एक चिकित्सक के निजी नर्सिंग होम में बतौर नर्स का कार्य कर रही ¨रकी कुमारी ने सीलिंग फैन (पंखा) में लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना की खबर आग की तरह आसपास फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष लालमणि दुबे मामले की जांच को घटनास्थल निजी नर्सिग होम के उस कमरे में पहुंचे। जहां पंखे से लटककर नर्स ¨रकी कुमारी ने आत्महत्या की थी। थानाध्यक्ष श्री दुबे ने बताया कि मृतक नर्स के भाई ने थाना में एक लिखित आवेदन देते हुए घटना के बारे में बताया है। जिसमें उसने कहा है कि उसकी बहन डा. उमेश शर्मा के नर्सिग होम में रह कर नर्स का काम करती थी। इधर दो दिनों से वह तनाव में रह रही थी। साथ ही उसकी तबीयत भी खराब थी। बुधवार की सुबह उसे सूचना मिला की उनकी बहन ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद नर्सिग होम स्थित घटनास्थल पहुंचा। जहां देखा कि उसकी बहन का शव पंखे से लटका हुआ है। अपने साथ रहे एक अन्य युवक के सहयोग से उतरा गया। थानाध्यक्ष श्री दुबे के निर्देश पर अनि सुबोध कुमार ने शव को बरामद कर पोस्टामार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्तपाल रेफर कर दिया गया। मृतका फतेहपुर थाना क्षेत्र के मेयारी पंचायत के हरिदत बिगहा गाव की रहने वाली थी। थानाध्यक्ष दुबे ने बतया कि यूडी केस दर्ज मामले की छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी