म्यांमार आर्मी चीफ पहुंचे बोधगया

गया। म्यांमार आर्मी चीफ मिन आंग हलाइंग अपने 22 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ गुरुवार की देर शाम बोधगया पह

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 10:27 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 10:27 PM (IST)
म्यांमार आर्मी चीफ पहुंचे बोधगया

गया। म्यांमार आर्मी चीफ मिन आंग हलाइंग अपने 22 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ गुरुवार की देर शाम बोधगया पहुंचे। जहां उनकी आगवानी बीटीएमसी सचिव एन. दोरजे, भिक्षु प्रभारी भंते चालिंदा, केयरटेकर भंते दीनानंद ने खादा भेंट कर किया। आर्मी चीफ सहित दल के सदस्यों ने विश्वदाय धरोहर महाबोधि के गर्भगृह में पूजा-अर्चना किए और फिर पवित्र बोधिवृक्ष की छांव में शांति की टोह में ध्यान-साधना किए। आर्मी चीफ ओटीए गया की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बोधगया पहुंचे हैं। आर्मी चीफ व उनके साथ आया दल गुरूवार को बोधगया में प्रवास के बाद शुक्रवार को अन्य मंदिरों का भी परिभ्रमण करेगा।

बौद्ध भिक्षुओं का वर्षावास आज से

जासं, बोधगया (गया): बौद्ध भिक्षुओं का त्रैमासिक वर्षावास काल आज से शुरू होगा। आज से बोधगया स्थित विभिन्न विदेशी बौद्ध मोनास्ट्री के भिक्षुगण तीन माह तक एक ही स्थान पर निवास कर पूजा-अर्चना व ध्यान-साधना में अपना समय व्यतीत करेंगे। इस दौरान कहीं उनका विचरण नहीं होगा। यह बौद्ध कालीन परंपरा है। जिसका निर्वहन बौद्ध भिक्षु वर्षा ऋतु में करते हैं। महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति व रायल थाई मोनास्ट्री के भिक्षुओं ने वर्षावास काल शुरू होने से पहले गुरुवार को महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना किए।

chat bot
आपका साथी