चाकंद स्टेशन से खुलेगी पटना की पैसेंजर ट्रेनें

गया, जागरण संवाददाता: गया-पटना रेलखंड की पैसेंजर ट्रेनें 9 फरवरी से 14 फरवरी तक चाकंद स्टेशन से चलेग

By Edited By: Publish:Thu, 05 Feb 2015 08:16 PM (IST) Updated:Thu, 05 Feb 2015 08:16 PM (IST)
चाकंद स्टेशन से खुलेगी पटना की पैसेंजर ट्रेनें

गया, जागरण संवाददाता: गया-पटना रेलखंड की पैसेंजर ट्रेनें 9 फरवरी से 14 फरवरी तक चाकंद स्टेशन से चलेगी। वहीं, गया-डिहरी व गया-मुगलसराय रेलखंड की पैसेंजर ट्रेनें इस रेलखंड के फेसर स्टेशन तक आएगी। और यहीं से मुगलसराय व डिहरी के लिए रवाना होगी। जबकि पटना-गया रेलखंड होकर रांची, हटिया, धनबाद, पलामू व राजगीर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें या तो रद्द रहेगी। या फिर इनमें से कुछ परिवर्तित मार्ग पर चलेंगे। ऐसा गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 8 एवं 9 के विस्तार करने व तथा करीब 30 सिग्नल प्वाइंट के ओवर हालिंग व नये प्वाइंट बनाने को लेकर होगा। इसके लिए नन-इंटरलाकिंग कार्य होने की सूचना गुरूवार को यहां पहुंच चुकी है। इस बावत पूछे जाने पर स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद कहते हैं कि 9 फरवरी से 14 फरवरी तक गया जंक्शन एनआई वर्क होने की सूचना प्राप्त हो चुकी है। लेकिन गुरूवार देर शाम तक इस संबंध में सूचना नहीं मिली है कि कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द रहेगी। और कौन सी ट्रेनों का परिचालन उक्त अवधि में गया से किया जाएगा। जहां तक साप्ताहिक गया-कामाख्या एक्सप्रेस की बात है तो संभावना है कि यह गया जंक्शन से ही चलेगी।

ऐसे में इतने दिनों तक गया-पटना तथा गया-मुगलसराय रेलखंड के दैनिक यात्रियों की परेशानी बढ़ी रहेगी।

रद होने वाली संभावित ट्रेनों की सूची

एनआई वर्क के कारण 9 से 14 फरवरी तक गया-पटना रेलखंड की 18623/24 पटना-हटिया रांची एक्सप्रेस, 18625/26 सहरसा-राजेन्द्र नगर-पटना-हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 13329/3330 पटना-गया-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस, 12365/66 पटना-वाया गया-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस, 13243/44 पटना वाया गया-डिहरी इंटरसीटी एक्सप्रेस के रद्द रहने की प्रबल संभावना है। जबकि 13348/47 पटना-बरकाकाना-पलामू एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित करते हुए पटना-आरा-सोननगर रेलखंड से चलने की संभावना है।

--------

17 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों की बढ़ी रहेगी परेशानी

गया-पटना रेलखंड की 11 जोड़ी ट्रेनें उक्त कार्य को लेकर चाकंद स्टेशन से चलेगी। इसके अलावा गया-डिहरी-मुगलसराय रेलखंड की 6 जोड़ी ट्रेनें फेसर स्टेशन तक आएगी। और वहीं से टर्मिनेट कर जाएगी। ऐसे में स्वाभाविक है कि इस रेलखंड पर सफर करने वाले लाखों दैनिक यात्रियों की परेशानी बढ़ी रहेगी।

chat bot
आपका साथी