एक शाम शहीदों के नाम

संवाद सहयोगी (गया नगर) : शहीद सम्मान समिति के बैनर तले 23 मार्च को शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं

By Edited By: Publish:Sun, 01 Feb 2015 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 02 Feb 2015 03:11 AM (IST)
एक शाम शहीदों के नाम

संवाद सहयोगी (गया नगर) : शहीद सम्मान समिति के बैनर तले 23 मार्च को शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की ऐतिहासिक शहादत दिवस पर एक शाम शहीदों का नाम एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

इस आशय की जानकारी रविवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में समिति के अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार सिंह, विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह, इकबाल हुसैन, परवेज ने दी।

वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह एवं उनके साथियों ने आजादी की लड़ाई को समाजवादी बदलाव की लड़ाई से जोड़कर नई दिशा दी थी। लेकिन राष्ट्रीय आंदोलन पर भारतीय पूंजीपति वर्ग के प्रभाव के चलते इसे ब्रिटिश शासकों द्वारा भारतीय शासकों को सत्ता हस्तांरण की लड़ाई में सीमित कर दिया गया था। वक्ताओं ने कहा कि दुनिया में सबसे अधिक युवा और छात्र भारत के हैं। शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, पंडित रामप्रसाद विस्मिल, अशफाक उल्लाह खान, चंद्रशेखर आजाद एवं सुभाष चंद्र बोस को जो सपना था उसे साकार करने की दिशा में 23 मार्च को एक शाम शहीदों के नाम के माध्यम से गया के गांधी मैदान में शंखनाद किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी