21वीं खो-खो प्रतियोगिता में 28 टीम शामिल

संवाद सहयोगी, टिकारी (गया) : टिकारी के राज इंटर स्कूल के स्टेडियम में आयोजित 21वीं खो-खो खेल प्रति

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 09:41 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 09:41 PM (IST)
21वीं खो-खो प्रतियोगिता में 28 टीम शामिल

संवाद सहयोगी, टिकारी (गया) :

टिकारी के राज इंटर स्कूल के स्टेडियम में आयोजित 21वीं खो-खो खेल प्रतियोगिता में कुल 28 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें बालक ग्रुप की 19 और बालिका ग्रुप की 9 टीम शामिल है। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ लीग मैच से हुआ। जिसमें उदघाटन मैच बालक ग्रुप में बिहटा और भोजपुर के बीच तथा बालिका ग्रुप में बिहटा और भागलपुर के बीच खेला गया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें-

बालक ग्रुप-

पटना, वैशाली, बेगूसराय, नालन्दा, पुर्णिया, बिहटा, नवादा, भोजपुर, मुंगेर, जहानाबाद, मुजफरपुर, गया, सारण, शेखपुरा, दरभंगा, औरंगाबाद एवं मधेपुरा।

बालिका ग्रुप-

पटना, वैशाली, बिहटा, मुजफरपुर, गया, भागलपुर, बक्सर, औरंगाबाद और बेगूसराय।

खेल परिणाम-

खो-खो प्रतियोगिता के लिग मैच में बालक ग्रुप में 5 और बालिका ग्रुप में 3 मैच हुआ। जिसमें बालक ग्रुप में पटना ने वैशाली को, बिहटा ने नवादा को, बक्सर ने भागलपुर को, मुजफरपुर ने शेखपुरा को और बिहटा ने एक अन्य मैच में भोजपुर को पराजित कर दिया। वहीं बालिका ग्रुप में पटना नें वैशाली को, भागलपुर ने बिहटा को और औरंगाबाद ने बेगुसराय को पराजित कर दिया।

chat bot
आपका साथी