झड़प की आशंका से सहमे मतदाता

संवाद सूत्र, गुरारू (गया) : गुरारू प्रखंड में शनिवार को होने वाले पैक्स चुनाव के मतदान व 2 नवंबर

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 09:32 PM (IST)
झड़प की आशंका से सहमे मतदाता

संवाद सूत्र, गुरारू (गया) :

गुरारू प्रखंड में शनिवार को होने वाले पैक्स चुनाव के मतदान व 2 नवंबर को होने वाली मतगणना स्वच्छ व निष्पक्ष कराने को लेकर प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है।

लेकिन कई मतदान केन्द्रों पर विभिन्न प्रत्याशियों के व उनके समर्थकों के बीच झड़प की संभावना अभी भी बनी हुई है। जिसका ठोस निराकरण प्रशासन नहीं कर सका है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के गुड़रू एवं कोंची पैक्स में करीब दो दर्जन ऐसे मतदाता हैं। जिनका नाम दोनों पैक्सों के मतदाता सूची में शामिल है। जिस पर यहां के अभ्यर्थियों ने बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन देकर आपत्ति जताई थी। लेकिन अंतिम समय तक ऐसे नामों पर प्रशासन की ओर से कोई रास्ता नहीं निकाला जा सका है, क्योंकि उक्त नाम वाले मतदाताओं ने दोनों पैक्सों के निर्वाचन क्षेत्रों में अपना-अपना गृह निर्माण कर रखा है।

परिणामत: अगर ऐसे मतदाता दोनों स्थानों में से कहीं भी मतदान करने जाएंगे तो वहां उनके विरुद्ध आवाज उठना स्वभाविक है। साथ ही उन्हें मतदान करने से रोके जाने पर बात बिगड़ भी सकती है।

इधर उक्त संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डा मृत्युंजय कुमार ने कहा कि बिलंब से यह मामला सामने आने के कारण मतदाता सूची में सुधार संभव नहीं है। विशेष परिस्थिति में वैसे मतदाताओं के उंगली में स्याही लगाने की व्यवस्था की जा रही है।

chat bot
आपका साथी