'पटेल पीएम होते तो कश्मीर विखंडित नहीं होता'

जागरण संवाददाता, गया : जदयू के वरिष्ठ नेता व विधान परिषद के राजभाषा समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार स

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 09:25 PM (IST)
'पटेल पीएम होते तो कश्मीर विखंडित नहीं होता'

जागरण संवाददाता, गया :

जदयू के वरिष्ठ नेता व विधान परिषद के राजभाषा समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह का दावा है कि यदि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जगह सरदार वल्लभ भाई पटेल होते तो पंजाब और कश्मीर विखंडित नहीं होता। विधान पार्षद श्री सिंह पटेल विचार मंच द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की 139वीं जयंती समारोह को शुक्रवार को संबोधित कर रहे थे। रामपुर मुहल्ले में स्थित सरदार पटेल स्मारक पर कई नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। मंच के संयोजक अनिल कुमार पटेल ने मगध विश्वविद्यालय का नाम सरदार पटेल विश्वविद्यालय करने की मांग की। आकाश पटेल, ओम प्रकाश, अखिलेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, रविन्द्र प्रसाद, सुमन कुमार, श्रीकांत कुमार, सतीश पटेल, अरुण राउत, जगदीश प्रसाद, कौशलेन्द्र कुमार, विनोद कुमार सहित कई नेताओं ने समारोह को संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी