'सरदार पटेल के बिना राष्ट्रपिता अधूरे'

जागरण संवाददाता, गया : देश के प्रथम गृहमंत्री सह लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल के बिना राष्ट्रपिता महात

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 08:12 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 08:12 PM (IST)
'सरदार पटेल के बिना राष्ट्रपिता अधूरे'

जागरण संवाददाता, गया :

देश के प्रथम गृहमंत्री सह लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल के बिना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अधूरे हैं। इतिहास ने लौह पुरुष पटेल के साथ न्याय नहीं किया। देश के सैकड़ों राजे-रजवाड़ों को भारत संघ में विलय कराने के लिए पटेल जाने जाते हैं। भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 139वीं जयंती पर उपरोक्त बाते कई वक्ताओं ने कही।

जिलाध्यक्ष श्री कुमार, वरिष्ठ नेता यदुनंदन शर्मा, अखौरी निरंजन प्रसाद, अनिल स्वामी, राजीव नंदन, मनंजय सिंह, रीना शर्मा, योगेश कुमार सहित कई वक्ताओं ने जयंती समारोह को संबोधित किया। भाजपा महानगर कार्यालय में आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल की 139वीं जयंती के मौके पर वक्ताओं ने लौह पुरुष पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला। वकालत, अहमदाबाद के मेयर से लेकर देश के गृहमंत्री की सफर तय करने वाले वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। राजेन्द्र प्रसाद, संतोष ठाकुर, सरयू रजक, सहलाल सिद्दकी, विनय सिंह, डब्लू राय, द्वारकाधीश प्रसाद सिन्हा, द्वारका प्रजापति, निखत परवीन, दीपक पांडे, मुन्ना शर्मा, बबलू चंद्रवंशी, दीपक चंद्रवंशी, डा. राजकुमार प्रसाद, राजनंदन प्रसाद गांधी आदि ने जयंती समारोह को संबोधित किया।

समाहरणालय परिसर में सरदार पटेल की प्रतिमा पर जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने माल्यार्पण किया। नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस का उद्घाटन गया कालेज के प्रो. हरेन्द्र कुमार शर्मा ने की। इस मौके पर राष्ट्रीय युवा कोर स्वयं सेवकों को शपथ दिलाई गई। स्वीटी कुमारी, रूपेश कुमार, प्रियंका कुमार, मुकेश कुमार सोनू, पंकज कुमार, धीरज कुमार, मंटू कुमार यादव, मुकेश कुमार, शिवनंदन दास का सराहनीय योगदान रहा। संचालन सुरेन्द्र कुमार तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी