राजधानी सहित कई ट्रेनों के समय में बदलाव

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 01:53 AM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 01:53 AM (IST)
राजधानी सहित कई ट्रेनों के समय में बदलाव

गया, जागरण संवाददाता: रेलवे ने 1 सितंबर से ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान के समय में बदलाव किया है। इसके तहत 2301 अप कोलकाता-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस गया जंक्शन पर रात 10:35 बजे आएगी। तीन मिनट ठहराव के बाद 10:38 बजे खुलेगी।

गया से खुलने वाली 12397 अप गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस दोपहर 2:20 बजे खुलेगी। अप की चंबल एक्सप्रेस के ठहराव का समय 10 मिनट से घटाकर 5 मिनट कर दिया है। यह ट्रेन मध्य रात्रि के 1:45 बजे आएगी। लेकिन 1:55 के बजाय अब 1:50 में ही खुल जाएगी। 12307 अप हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस जो सुबह 6:15 में आती थी और 6:20 में खुल जाती थी। वह अब नये समय के अनुसार सुबह 6:28 में आएगी व 6:33 में खुलेगी। 12987 अप सियालदह-अजमेर सुबह 6:15 पर आएगी व 6:20 में खुलेगी। 13243 अप पटना-डिहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस रात 8:15 में आने के बजाय 7:48 में आएगी। 10 मिनट ठहराव के बाद यह 7:58 में खुलेगी। 12817 अप हटिया-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती झारखंड एक्सप्रेस रात 9:30 में आएगी व 9:35 खुलेगी। इसके अलावा गया-किऊल रेलखंड की 73258 डाउन गया-बख्तियारपुर डेमू सवारी गाड़ी सुबह 8:07 में व 53624 गया-किऊल सवारी ट्रेन सुबह 5:15 के बजाय 5:05 बजे खुलेगी जबकि डाउन ट्रेन के समय में बदलाव करते हुए 12312 कालका मेल रात 11:20 बजे आएगी और 11:25 में खुलेगी। 18610 लोकमान्य तिलक रात 11:42 बजे आएगी व 11:47 में खुलेगी। 18625 हटिया-पटना एक्सप्रेस दोपहर बाद पूर्व के समय से 13:45 बजे आएगी। लेकिन 2:05 बजे की जगह 2:08 में खुलेगी। 12372 डाउन जैसमलेर-हावड़ा एक्सप्रेस सुबह 9:15 की जगह 9:10 बजे आएगी। पांच मिनट ठहराव के बाद 9:15 बजे खुलेगी। दीक्षाभूमि एक्सप्रेस सुबह 8:50 में आएगी। 8:55 पर खुलेगी। 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह 8 बजे आएगी। 8:20 में खुल जाएगी। 13152 जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस जो पहले सुबह 6:46 में आकर 6:51 में खुल जाती थी। लेकिन 1 सितंबर से इसके आगमन का समय घटाकर 6:34 कर दिया गया है। स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने बताया कि नई समय सारणी से संबंधित विभागों को अवगत करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी