कुणाल हत्याकांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 10:41 PM (IST)
कुणाल हत्याकांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, गया: गया शहर के टिल्हा महावीर स्थान बेलदारी टोला के अशोक कुमार सिन्हा के पुत्र कुणाल कुमार उर्फ चिंटू हत्याकांड का फरार आरोपी अमित कुमार को कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। अमित सिविल लाइंस थाने के नौआगढ़ी मोड़ टिल्हा धर्मशाला मुहल्ले के अमरनाथ यादव का पुत्र है। कोतवाली एसएचओ उदय शंकर ने उपरोक्त जानकारी दी।

यहां यह बता दें कि स्टेशन रोड के किनारे स्थित होटल गौतम के एक कमरे से 3 मार्च की सुबह चिंटू की लाश पुलिस ने बरामद की थी। चिंटू दोस्तों के बुलावे पर अपने आवास से 2 मार्च की रात निकला था। चिंटू एकलौता पुत्र था। चिंटू अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उपरोक्त होटल में चिंटू दो दोस्तों के साथ 2 मार्च की रात गया था। एक कमरा किराए पर लिया था। 3 मार्च की सुबह जब कमरा नही खुला तो होटल प्रबंधन के बुलावे पर कोतवाली पुलिस पहुंची। कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो चिंटू का शव बरामद हुआ। कमरे से शराब की बोतल भी बरामद हुई थी।

chat bot
आपका साथी