युवा राजद ने कस्टम कार्यालय का किया घेराव

मोतिहारी । रक्सौल में जाम हटाओ- रक्सौल बचाओ आंरक्सौल में जाम हटाओ- रक्सौल बचाओ आंदोलन के तहत युवा राजद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सीमा शुल्क कार्यालय का घेराव किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 11:29 PM (IST)
युवा राजद ने कस्टम कार्यालय का किया घेराव
युवा राजद ने कस्टम कार्यालय का किया घेराव

मोतिहारी । रक्सौल में जाम हटाओ- रक्सौल बचाओ आंदोलन के तहत युवा राजद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सीमा शुल्क कार्यालय का घेराव किया। प्रखंड अध्यक्ष सैफुल आजम एवं रवि मस्करा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले कोईरिया टोला चौक स्थित आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने जुलूस लेकर नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। वहां मुख्य पथ से ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाने के साथ-साथ शहर में टांगा-टेंपू स्टैंड आदि की व्यवस्था की मांग की। यहां से कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रकार स्लोगन लिखित तख्तियां लेकर नगर भ्रमण करते हुए सीमा शुल्क कार्यालय पहुंच घेराव किया। राजद नेता रवि मस्करा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कस्टम चाहे तो सभी बड़ी गाड़ियों को आईसीपी के रास्ते भेज सकता है। लेकिन, ना जाने क्यों आईसीपी के चालू होने के बाद भी भारी वाहनों का आवाजाही बाईपास से नहीं होकर मुख्य पथ से हो रहा है। कार्यक्रम को राजद नेता राज शर्मा, फकरूद्दीन आलम, संजय यादव, मुमताज अहमद, नुरूल हसन आदि ने संबोधित किया। कहा कि परोक्ष रूप से शहरवासियों एवं व्यवसायियों का सहयोग मिल रहा है। हमलोग रक्सौल की समस्याओं के समाधान के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आवाज उठा रहे है। इसका समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन उग्र होगा। वहीं श्री रवि ने कहा कि शहर की समस्या विधायक और सांसद के लापरवाही का परिणाम है। मौके पर मुकूल आनंद, अर¨वद कुमार, पप्पू कुमार साह, विकास वैभव, रामस्वरूप गुप्ता, राजा पासवान, नीरज कुमार, चंदेश्वर पासवान, कमलेश ¨सह, रोहित कुमार, सेराज अंसारी, जटाशंकर प्रसाद आद

chat bot
आपका साथी