एनआइ का काम पूरा, खुला माल गोदाम का द्वार

मोतिहारी । रक्सौल- सुगौली रेलखंड के रामगढ़वा स्टेशन रक्सौल- सुगौली रेलखंड के रामगढ़वा स्टेशन पर तीन दिनों से चल रहा एनआइ का कार्य रविवार की शाम 6:05 में पूरा हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 12:27 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 12:27 AM (IST)
एनआइ का काम पूरा, खुला माल गोदाम का द्वार
एनआइ का काम पूरा, खुला माल गोदाम का द्वार

मोतिहारी । रक्सौल- सुगौली रेलखंड के रामगढ़वा स्टेशन पर तीन दिनों से चल रहा एनआइ का कार्य रविवार की शाम 6:05 में पूरा हो गया। सीनियर डीएसटी समस्तीपुर अभिषेक कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मी दिन-रात काम कर इस कार्य को पूरा किया। लाइन संख्या चार का एनआइ का कार्य किया गया। यह लाइन फ्रेट टर्मिनल की है। इस कार्य को पूरा होने से माल गोदाम के द्वार खुल गए। सामान की लो¨डग व अन लो¨डग शुरू हो जाएगी। हालांकि यह कार्य व्यापारियों के इच्छाशक्ति पर निर्भर करता है। सूत्रो की मानें तो क्लींकर सहित अन्य डर्टी कार्गो यहां मंगाया जा सकता है। लेकिन स्थानीय सांसद यहां क्लींकर गिरने के पक्ष में नहीं है। रक्सौल में अधिकांश सामान नेपाल के व्यापारियों का होता है। इधर चर्चा है कि नेपाल के व्यापारी क्लींकर को छोड़कर सभी सामान को रक्सौल में ही मंगाना चाहते है। कारण कि रामगढ़वा से वीरगंज सामान ले जाने में रक्सौल की तुलना में पांच गुना अधिक खर्च होंगे। इन व्यापारियों का कहना है कि अगर रामगढ़वा में क्लींकर गिरे तो हम खर्च वहन को तैयार हैं। इधर रामगढ़वा में क्लींकर गिरने पर लोगों द्वारा धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। बता दें कि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने तेरह मई 2017 को रिमोट से इस फ्रेट र्टिमनल का उदघाटन किया था। रामगढ़वा : रक्सौल-सुगौली रेल खंड के बीच चार दिनों से रद्द गाड़यिां सोमवार से अपने नियत समय से चलने लगेगी।इसकी जानकारी सीनियर डीएसटी अभिषेक कुमार ने देर शाम को दी। टीआई किशोर कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले चार दिनों से रेल रैक प्वाइंट के लिए बने चार नंबर लाइन को चालु करने के लिए नन इंटरलॉ¨कग का कार्य हो रहा था। जो रविवार की संध्या हुआ। साथ ही रैक प्वांईट पर बने चार नंबर लाईन को जोड़ दिया गया। कार्य समाप्ति के बाद स्टेशन प्रबंधक राजेश कुमार दास के द्वारा ¨सगनल पैनल को रक्सौल से मुजफ्फपुर जाने वाली सवारी गाड़ी व दिल्ली से रक्सौल जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस को एक व दो नम्बर लाईन पर मंगा कर ट्रायल किया गया। मौके पर एएसटी अनिल कुमार वर्मा, जेई ¨सगनल रक्सौल सतीश कुमार आदि टीमों के साथ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी