श्रमदान से ग्रामीणों ने कच्ची सड़़क पर शुरू की ईट सोलिग

मोतिहारी । प्रखंड की बहादुरपुर पंचायत अंतर्गत खजुरिया गांव के वार्ड नंबर तीन में सड़क की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 11:47 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:12 AM (IST)
श्रमदान से ग्रामीणों ने कच्ची सड़़क पर शुरू की ईट सोलिग
श्रमदान से ग्रामीणों ने कच्ची सड़़क पर शुरू की ईट सोलिग

मोतिहारी । प्रखंड की बहादुरपुर पंचायत अंतर्गत खजुरिया गांव के वार्ड नंबर तीन में सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। इस समस्या को खुद के स्तर पर दूर करने का निर्णय ग्रामीणों ने लिया। उक्त कच्ची सड़क को चलने लायक बनाने के लिए आपस में चंदा इकट्ठा कर ईंट की खरीददारी भी की गई है। उक्त ईंट को कीचड़ के बीच सड़क पर बिछाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। मकसद है कि इस बारिश के मौसम में आवश्यक कार्यों के लिए घर से बाहर निकलने में परेशानी न हो। बजरंग दल के विकास गुप्ता ने बताया कि बार-बार प्रयास करने के बावजूद भी गांव के वार्ड सदस्य, मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा इस रोड की समस्या को लेकर कोई पहल नहीं की गई। जिससे तंग आकर ग्रामीणों द्वारा खुद चंदा इकट्ठा कर ईंट खरीदारी कर रोड को चलने लायक बनाने का निर्णय लिया गया है। ग्रामीण सोनू पांडे, सत्येंद्र पासवान, समीर अंसारी, रामबाबू पासवान आदि के सहयोग से ईंट खरीद कर उक्त कार्य को किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी