पकड़ीदयाल में वसुधा केंद्र पर छापा, टिकट दलाल गिरफ्तार

रेलवे सुरक्षा बल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस मयंक और मंडल सुरक्षा आयुक्त अंशुमान त्रिपाठी के निर्देश पर बापूधाम मोतिहारी रेलवे सुरक्षा बल ने शुक्रवार की दोपहर पकड़ीदयाल स्थित नेहरु मार्केट में स्थित वसुधा केंद्र में छापेमारी कर एक अवैध रेलवे टिकट कारोबारी पकड़ीदयाल के सारंग निवासी ओमशंकर को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 12:41 AM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 12:41 AM (IST)
पकड़ीदयाल में वसुधा केंद्र पर छापा,  टिकट दलाल गिरफ्तार
पकड़ीदयाल में वसुधा केंद्र पर छापा, टिकट दलाल गिरफ्तार

मोतिहारी । रेलवे सुरक्षा बल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस मयंक और मंडल सुरक्षा आयुक्त अंशुमान त्रिपाठी के निर्देश पर बापूधाम मोतिहारी रेलवे सुरक्षा बल ने शुक्रवार की दोपहर पकड़ीदयाल स्थित नेहरु मार्केट में स्थित वसुधा केंद्र में छापेमारी कर एक अवैध रेलवे टिकट कारोबारी पकड़ीदयाल के सारंग निवासी ओमशंकर को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान आरपीएफ ने दो तत्काल ई टिकट, एक लैपटॉप, मोबाइल, नकद समेत अन्य समान जब्त किया है। छापेमारी टीम का नेतृत्व बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट के कमांडर अर्जुन कुमार यादव कर रहे थे। जबकि टीम में एएसआई राधेश्याम, अंकेश गुंजन, संजीव कुमार, आनंद कुमार, सुमीत कुमार, ऋषि कुमार और आनंद कुमार शामिल थे। छापेमारी में पकड़ीदयाल थाना की पुलिस सहयोग कर रही थी। छापेमारी के दौरान आरपीएफ ने 25 पर्सनल आइडी से बनाया गया टिकट विवरण से सम्बंधित रजिस्टर को जब्त किया है। मामले में आरपीएफ ने प्राथमिकी दर्ज कर रही है।

chat bot
आपका साथी