टावर की बैट्री चुरा भाग रहे पांच चोर को पकड़ा

पुलिस ने थाना क्षेत्र के शंकरसरैया अहिर टोली स्थित एक मोबाइल टावर से रविवार की रात बैट्री चोरी कर भाग रहे पांच चोरों को ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाते हुए पकड़ लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 06:23 AM (IST)
टावर की बैट्री चुरा भाग रहे पांच चोर को पकड़ा
टावर की बैट्री चुरा भाग रहे पांच चोर को पकड़ा

मोतिहारी। पुलिस ने थाना क्षेत्र के शंकरसरैया अहिर टोली स्थित एक मोबाइल टावर से रविवार की रात बैट्री चोरी कर भाग रहे पांच चोरों को ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाते हुए पकड़ लिया। चोर बोलेरो गाड़ी से भागने की कोशिश कर रहे थे, मगर ग्रामीणों ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। इनमें मुफस्सिल थाना के नंदपुर निवासी रंजीत सहनी, छठू सहनी, रघुनाथपुर ओपी के मजुराहां निवासी शिवशंकर सहनी, शत्रुध्न सहनी व पश्चिमी चंपारण के भानाचक मझौलिया निवासी यादोलाल मांझी शामिल हैं। ग्रामीणों ने पकड़े गए चोरों की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने सीएचसी तुरकौलिया में इलाज के बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में मोबाइल टावर के टेक्निशियन वैशाली जिला के राजापाकड थाना अंतर्गत गोमती निवासी अभिनित कुमार ने थाना में आवेदन देकर नामजद चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा है कि रात्रि करीब दो बजे शंकरसरैया अहिरटोली स्थित मोबाईल टावर की बैट्री लो सिग्नल देने लगी। शक हुआ कि उक्त टावर की बैट्री निकाल ली गई है। उसने तुरंत स्थानीय रात्रि प्रहरी को सूचित किया। उसने हल्ला मचाना शुरू किया और बोलेरो से भाग रहे चोरों को स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए शंकरसरैया मुंशी ईनार के समीप पकड़ लिया। जांच के दौरान बोलेरो से टावर की तीन बैट्री बरामद की गई। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के दौरान चोरों ने बैट्री चोरी की बात स्वीकार की है।

chat bot
आपका साथी