शराब की लत ने ले ली जान

मोतिहारी। पहले शराब की लत ने बीमार किया। बीमारी का इलाज चल ही रहा था तबतक लकवा से पीडित हो गया।

By Edited By: Publish:Wed, 16 Nov 2016 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 16 Nov 2016 03:00 AM (IST)
शराब की लत ने ले ली जान

मोतिहारी। पहले शराब की लत ने बीमार किया। बीमारी का इलाज चल ही रहा था तबतक लकवा से पीडित हो गया। पांच माह तक बेड पर पड़े रहने के बाद सोमवार को जिहुली वार्ड नंबर 7 निवासी मोहन मंडल ने दम तोड़ दिया। 40 वर्षीय मोहन मजदूरी व लोगों की खेत बटाई पर लेकर कमाता था। परिजनों ने बताया कि एक अप्रैल को शराबबंदी के बाद भी वह चोरी से शराब पीता रहा। पिछले पांच माह पूर्व वह लकवा से ग्रसित हो गया। उसी समय से वह बेड पर पड़ा था। ग्रामीणों के सहयोग से उसका इलाज कराया जा रहा था। मोहन की मौत के बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। वह अपने पीछे तीन बेटियां व दो बेटे छोड़ गया है। परिवार की हालत इस कदर खराब है कि वे भुखमरी के कगार पर है।

वर्जन : अत्यधिक शराब पीने से मोहन की किडनी व लीवर भी खराब हो गया था। जिसकी चिकित्सा करायी जा रही थी।

डा. गजेंद्र कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराही

मोहन अत्यधिक शराब का सेवन करता था। शराबबंदी के बाद वह बीमार हो गया था। लंबे इलाज के बाद उसकी मौत हुई है।

राघवेंद्र शर्मा, सरपंच जिहुली पंचायत

chat bot
आपका साथी